द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण काबू में है. लेकिन प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन जोरों शोरों से हो रहा है. यूपी में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 07 करोड़ 69 लाख 93 हजार के पार हो चुका है। अब तक 06 करोड़ 46 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। बता दें कि, जहां एक तरफ दूसरे राज्यों में कोरोना केसों की संख्या अभी डरा रही है तो वहीं यूपी में कोरोना केस कम होने से लोग राहत की सांस ले रहे है. लेकिन अभी भी हमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी की भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव : इस दिन होगी मतगणना
26 नए संक्रमित मिले , 24 जिलों में एक्टिव केस शून्य
बीते 24 घंटे में 2 लाख 31 हजार 390 कोविड सैम्पल की जांच की गई। जिसमें 26 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 15 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इसके साथ ही प्रदेश के 24 जिलों में एक्टिव केस शून्य हैं।
ये जिले हुए कोरोना से मुक्त
विगत 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 63 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 12 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। जबकि, अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
यह भी पढ़ें: बुर्का पहनने को तैयार…मिले पढ़ने का अधिकार, काबुल की सड़कों पर उतरीं बुर्कानशीं महिलाएं
300 से कम एक्टिव केस की संख्या
वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 300 से भी कम रह गई है। आज प्रदेश में कोरोना के कुल 250 मरीज है। कोरोना की रिकवरी दर 98.7% है। विगत दिवस दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01% रही। अब तक 07 करोड़ 32 लाख 18 हजार 111 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। वहीं अब तक 16 लाख 86 हजार 323 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
थ्री टी मॉडल से कंट्रोल हुआ कोरोना
बता दें कि, योगी आदित्यनाथ का यूपी कोविड मॉडल जिसने शुरू में टी 3 शासन (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट) के साथ शुरू किया और बाद में इसमें आक्रामक टीकाकरण जोड़ा, ने अद्भुत काम किया है। थ्री टी मॉडल आक्रामक टीकाकरण उत्तर प्रदेश सरकार की व्यापक रणनीति का एक जरूरी अंग है, जिसमें टी3 के साथ महामारी की रोकथाम और प्रबंधन और कोविड के उचित व्यवहार का पालन किया जाता है।
यह भी पढ़ें: सिविल डिफेंस की कर्मचारी साबिया की हत्या पर दिल्ली से लेकर AMU तक प्रोटेस्ट