नरेंद्रनगर से 20 कोविड पॉजिटिव लापता, दून मेडिकल कॉलेज में जांच बंद

0
278

द लीडर। देहरादून

कोविड के नाम पर कभी हाहाकार तो कभी डंडों की मार! कैसी है ये सरकार। उत्तराखंड में सरकार किस तरह कोविड नियंत्रण कर रही है उसके दो उदाहरण 18 तारीक को सामने आए। एक प्राइवेट जांच केंद्र में सुबह जाने पर शाम को नंबर आ रहा है और राजधानी का एक सरकारी जांच इसलिए दो दिन के लिये बंद कर दिया गया कि वहां स्टाफ पॉजिटिव हो गया। उससे भी बड़ी खबर टिहरी से है जहाँ कोविड केंद्र से 20 पॉजिटिव मरीज भाग गए । इनमें दो को छोड़ बाकी दूसरे राज्यों के हैं।
प्रदेश के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना की RT- PCR जांच अगले 2 दिन तक नहीं होगी। दून मेडिकल कॉलेज के पटेल नगर लैब में डॉक्टर और टेक्नीशियन समेत अब तक तीन लोग पाजिटिव पाए गए हैं। अब दो दिन लगातार लैब का सैनिटाइजेशन किया जाएगा। मंगलवार से ही वहां जांच प्रक्रिया फिर से शुरू हो पाएगी। सैंपल्स भी नहीं लिए जाएंगे । क्योंकि सैम्पल्स को रियल टाइम PCR मशीन में लगाने के लिए भी स्टाफ उपलब्ध नहीं है।
उत्तराखंड में शनिवार को 37 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हुई है। वायरस म्यूटेशन होने के चलते अब नई स्टेन बहुत तेजी के साथ अपना असर दिखा रही है।
टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर में स्थित एकमात्र राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती 20 कोरोना पोजिटिव मरीजों के भाग जाने से जिले के प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में दहशत फैल गयी है, ये 20 कोरोना पोजि़टिव मरीज देश के विभिन्न प्रांतों से हैं,इनमें दो उत्तराखंड के भी हैं मरीजों के गायब होने का पता अस्पताल प्रशासन को 17 अप्रैल सायं को तब लगा जब मरीजों की देख भाल को डाक्टर वार्डों में पहुंचे। दरअसल इस अस्पताल में 38 कोरोना पोजि़टिव मरीज भर्ती थे।शाम को कुल 18 मरीज ही अस्पताल में मौजूद थे । स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गये जिसके बाद आनन-फानन में ही स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को इसकी सूचना दी रात को स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीम ने एम्बुलेंस के साथ हरिद्वार तक छान मारा भगोड़े कोरोना मरीजों के मोबाइल फोन नम्बर ट्रेस किये मगर अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया।
टिहरी जिले में नरेंद्रनगर ही एकमात्र कोविड सेंटर है इस घटना के बाद से अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृति न हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here