इज़राइल ने अजान रोकने को अल-अक्सा मस्जिद के लाउडस्पीकरों के तार काटे

0
488

रमजान में अजान रोकने को इजरायली अफसरों ने यरूशलेम में अल-अक्सा मस्जिद के लाउडस्पीकरों के बिजली के तारों को काट दिया। इसका कारण बताया जा रहा है कि इजराइल वेस्ट बैंक पर मारे गए सैनिकों का शोक मना रहा है, जिसमें रमजान की अजान से खलल पड़ रहा है।

इस्लामिक इन्फार्मेशन न्यूज के मुताबिक, येरूशलम इस्लामिक वक्फ से 17 अप्रैल की शाम को इजरायली अधिकारियों ने अज़ान न करने को कहा था। इस पर वक्फ बोर्ड ने अजान रोकने से इनकार कर दिया। इस रुख से खफा इजरायली अधिकारियों ने अल अक्सा मस्जिद की चार मीनारों पर लगे लाउडस्पीकरों से बिजली के कनेक्शन काट दिए।

इस्लामिक इन्फार्मेशन ने इस सिलसिले में इजरायली पुलिस से संपर्क साधा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: पैगंबर-ए-इस्लाम जिस चट्टान से मेराज के सफर पर गए थे, पता है उस जगह पर किसने बनाया ये सुनहरा गुंबद

ईशा की नमाज के लिए येरुशलम में अज़ान शाम 8:29 बजे होती है। इस समय पर रमजान के महीने में मुसलमान तरावीह की नमाज को इकट्ठे होते हैं, जिसे खासा अहम माना जाता है। दूसरी ओर मारे गए इजरायली सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शाम 8 बजे का समय निर्धारित किया गया था।

वक्फ गार्ड नसेर अबू शरीफ ने बाद में बिजली बहाल कर देने और मस्जिद में अज़ान फिर से शुरू होने की पुष्टि की।

यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड ने अपने 211 वें सत्र में इजरायल के अधिकारियों द्वारा मस्जिद के तारों को काटने की कार्रवाई की निंदा की है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here