Uttarakhand elections: अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में किया डोर-टू-डोर कैंपेन, भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

0
370

द लीडर। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. और जनता को संबोधित कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है.

इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के चुनावी दौरे पर हैं. अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में डोर-टू-डोर कैंपेन किया. इसके बाद पूर्व सैनिकों को संबोधित किया.

अमित शाह ने बाबा रुद्रनाथ मंदिर में की पूजा

वहीं इससे पहले अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में स्थित बाबा रुद्रनाथ मंदिर में दर्शन किए। और पूजा अर्चना कर दौरे की शुरुआत की।


यह भी पढ़ें: दरग़ाह आला हज़रत के प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां के दामाद को ओवैसी ने खटीमा से प्रत्याशी बनाया

 

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस की सरकारों को ‘फेल सरकार’ को उपमान दिया जाता है. भाजपा की सरकारों को ‘डबल इंजन’ की सरकार का उपनाम दिया जाता है. आने वाले समय में देवभूमि के युवाओं को पलायन न करना पड़े इस प्रकार की सरकार हम उत्तराखंड को देंगे.

अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें

1- सालों तक उत्तराखंड के लोगों ने राज्य की रचना के लिए संघर्ष किया. कांग्रेस के दमन को सहा. उत्तराखंड के नौजवान अपने अधिकार के लिए लड़ते हुए शहीद हुए थे. श्रद्धेय अटल जी की सरकार आई तब उन्होंने उत्तराखंड की रचना की.
2- उत्तराखंड में पूरे देश और दुनिया की श्रद्धा के केंद्र चारधाम हैं, इसलिए उत्तराखंड का विकास जरूरी है. देश का कोई भू-भाग ऐसा नहीं होगा, जहां से लोग चारधाम में नहीं आते होंगे. देश में कोई ऐसा छोर भी नहीं होगा, जिसकी सुरक्षा के लिए उत्तराखंड का जवान तैनात न हो.
3-मैं जब जनरल बिपिन रावत जी को अंतिम श्रद्धांजलि देने गया था, तो उनके घर में वीरता औऱ हौसले का माहौल देखकर हैरान था. किसी के मन में किसी भी तरह की ग्लानि नहीं थी, सबके मन में यही भाव था कि जनरल साहब देश के लिए काम करते-करते शहीद हुए हैं.
4- 50 के दशक से आज तक हमारा कोई भी चुनावी घोषणा पत्र निकाल कर देख लीजिए, अनेक ऐसे काम भाजपा ने किए हैं जिससे देश की सेना का सम्मान बढ़ने का काम हुआ है.
5- मोदी जी ने 2015 में वन रैंक-वन पेंशन को लागू किया. यही बताता है कि भाजपा की प्राथमिकता क्या है.य 2013-14 में 6- रक्षा बजट 2 लाख करोड़ रुपये रह गया था. 2021-22 में रक्षा बजट को बढ़ाकर 4 लाख 78 हजार करोड़ रुपये करने का काम मोदी सरकार ने किया है.
7- भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में सेना और सेना के जवान हैं. पीएम मोदी ने इसे भाषणों में नहीं, सरकार की योजनाओं में चरितार्थ किया है.


यह भी पढ़ें:  समाजवादी पार्टी ने जारी की 8 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, राजधानी लखनऊ से इन्हें मिला टिकट

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here