फाइनल दौर में यूपी का सियासी जंग : सातवें चरण के मतदान से पहले मयंक जोशी ने थामा सपा का दामन, अखिलेश ने किया ऐलान

द लीडर। यूपी में सातवें चरण के चुनाव से पहले भाजपा सांसद रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। वहीं आजमगढ़ में मयंक जोशी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।

यूपी में छह चरण के मतदान हो चुके हैं। वहीं सभी नेता अब तक हुए चुनाव में अपनी जीत का दम भर रहे है। और विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में एक रैली संबोधन में किया। इस दौरान उन्होंने मयंक का मंच पर उनका स्वागत किया और धन्यवाद दिया। कुछ दिनों पहले ही मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वह सपा में शामिल होंगे।


यह भी पढ़ें: मणिपुर चुनाव के आखिरी मतदान से पहले भड़की हिंसा, दो लोगों की मौत-जांच जारी

 

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इनके आने से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश बोले कि, आज प्रचार का आखिरी दिन है आजमगढ़ की दसों सीटें जिताने के लिए अपील करने आया हूं। बीजेपी सरकार में युवाओं को इंतजार करना पड़ा, उनको कोई नौकरी रोजगार नहीं मिला, सभी संस्थाओं को बीजेपी ने बेंच दिया।

उन्होंने कहा कि, बीजेपी के नेता का लैपटॉप वाला वीडियो देख कर लोग लोटपोट हो रहे हैं। 12वीं पास के बाद इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने वालों को लैपटॉप देने जा रहे हैं। इस बार आजमगढ़ में इतना धुआंधार वोट पड़ने जा रहा है कि बीजेपी के लोग धुआं-धुआं हो जाएंगे।

यूपी में सियासी जंग फाइनल दौर में

यूपी में सियासी जंग फाइनल दौर में है। सभी पार्टियों ने अपने दिग्गजों को चुनावी प्रचार में उतारा है। तो वहीं उत्तर प्रदेश के छह चरणों में 349 विधानसभा सीटों पर हो चुका मतदान है।

बता दें कि, अब बारी अंतिम चरण की है। 7वें फेज के मतदान में पूर्वांचल के आजमगढ़ से वाराणसी तक के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को होना है। इस चरण में 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव के लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा।

सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान होना है। अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में भी मतदान होगा। वहीं पीएम मोदी ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।


यह भी पढ़ें:  महादेव की नगरी काशी में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एक ही दिन मनाएंगे होली और शब-ए-बारात

 

indra yadav

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…