UP Politics : ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को लोगों से मिलने और जनता के बीच जाने की दी नसीहत

द लीडर। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को लोगों से मिलने और जनता के बीच जाने की नसीहत दी है.

राजभर ने कहा कि, सपा के नेता जब उनसे मिलते हैं तो वो अपने नेता को घर से बाहर निकलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए जनता से मिलने के लिए कहते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश को लोगों से मिलने के लिए बैठकें करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: असम में तबाही मचा रही बाढ़ से अब तक 24 की मौत, 7.19 लाख से ज्यादा लोग बेघर

 

ओमप्रकाश राजभर की अखिलेश को नसीहत

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, समाजवादी पार्टी के नेता जब मुझसे मिलते हैं तो वो कहते हैं कि मैं उनके नेता को घर से बाहर निकलने और जनता से बात करने के लिए कहूं. मैं बस वही कर रहा हूं.

उन्होंने कहा कि, मैंने यहीं कहा है कि अखिलेश यादव को घर से बाहर निकलना चाहिए, लोगों से मिलना चाहिए. उन्होंने आम लोगों से मुलाकात करने के लिए बैठकों की एक श्रंखला शुरू करनी चाहिए, पार्टी को मजबूत करने कि लिए इसकी जरूरत है.

अखिलेश को जनता से मिलने की सलाह

इससे पहले भी ओपी राजभर ने कहा था कि अखिलेश यादव को एसी की हवा की आदत हो गई है. उनकी पार्टी के कार्यकर्ता शिकायत करते हैं कि वो किसी से भी नहीं मिलते हैं. इसके साथ ही उन्होंने नवरत्नों को लेकर भी सवाल उठाए.

और कहा कि, उनके बीच घिरे रहने की वजह से ही वो यूपी विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाए. राजभर ने कहा कि अखिलेश उनके बयान को अन्यथा नहीं लेंगे, क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. यूपी विधानसभा चुनाव में ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इन चुनाव में उनकी पार्टी को 6 सीटें मिली थी.


यह भी पढ़ें:  Bareilly News : ताजुश्शरिया के तीसरे उर्स को लेकर प्रशासन के साथ मीटिंग, क्या कोई अड़चन है

 

indra yadav

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…