अब बाराबंकी में पंचायत चुनाव के साइड इफ़ेक्ट, 8 घायल

0
231

दिल्ली | पंचायत चुनाव के नतीजे सामने के आने के बाद एक ओर जहां विजेता प्रत्याशियों के समर्थक कोविड-19 नियमो का उल्लंघन कर विजय जुलूस निकाल रहे हैं वहीं, कई जिलों में हिंसक झड़प भी हो रही हैं। ऐसे ही मामले मुजफ्फरनगर और बाराबंकी में सामने आए हैं।

बाराबंकी जिले में थाना जहांगीराबाद इलाके के बेरिया में चुनावी हार जीत के बाद दो पक्षों में झगड़ा हो गया। पहले तो लाठी डंडे चले उसके बाद घरों की छतों पर जाकर एक दूसरे के घरों पर हथगोले फेंके जाने लगे। झगड़े का कारण वर्चस्व की लड़ाई बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने बलपूर्वक मामला शांत करा दिया है। किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। झगड़े में घायल हुए वसीम ने बताया कि चुनावी तकरार में हो रही लड़ाई को शांत कराने गए थे। लेकिन दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया। गम्भीर रूप से घायल वसीम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़े – लोगों में नहीं कोरोना का खौफ, राजधानी लखनऊ में कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां, देखें तस्वीरें

विजय जुलूस के दौरान पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा

वहीं, मुजफ्फरनगर में विजय जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा और पत्थर भी बरसाए। बताया जा रहा है कि ये वीडियो एक दिन पहले का है जब बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंदवाडा से प्रधान प्रत्याशी फैज मौहम्मद जीत के बाद अपने समर्थको के साथ गांव में जुलूस निकाल रहे थे। जिसे रोकने के लिए पहुंची पुलिस पर फैज के समर्थको ने हमला बोल दिया। इसमे एक दरोगा और सिपाही को भी चोटें आईं। पुलिस ने इस मामले में प्रत्याशी फैज मोहम्मद सहित 31 नामजद और 40 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सियासत तेज

उधर बाराबंकी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए खेल तेज हो गया है. कम मतों के अंतर से हार-जीत वाले पदों पर अब भी कशमकश के हालात हैं। क्लोज फाइट के चलते कई जगह दोबारा काउंटिंग की मांग उठ रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जे के लिए भाजपा और सपा ने कवायद तेज कर दी है। बीजेपी ने सभी 57 तो सपा ने 42 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। बाकी जगहों पर फ्री फाइट का मौका दिया था।

बीजेपी का दावा है कि 14 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी और 5 सीटों पर कार्यकर्ता व एक पर हिंदू युवा वाहिनी ने जीत दर्ज की है। वहीं समाजवादी पार्टी का दावा है कि पार्टी के 20 सदस्य चुनाव जीते, 7 जीत की ओर हैं ऐसे में अध्यक्ष पद पर दावेदारी तय है। इस बीच भाकियू के दो कार्यकर्ता हौसला प्रसाद वर्मा और रामबरन वर्मा भी चुनाव जीतने में सफल रहे। सपा और भाजपा अध्यक्ष पद के लिए 29 सदस्यों का समर्थन जुटाने की जद्दोजहद में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़े – दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को घर पर मिलेगी ऑक्सीजन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here