द लीडर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा है कि, यूपी में उद्यमियों को हर तरह का सरकार संरक्षण देगी।
सेरेमनी में 80 हजार करोड़ की लागत से नई परियोजनाओं को बढ़ाने के प्रस्ताव मिले हैं। इसमें 1400 से अधिक योजनाओं में डाटा, आईटी, कृषि, हथकरघा, एमएसएमई आदि परियोजनाओं में 5 लाख प्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे।
यूपी छठी में से दूसरी अर्थव्यवस्था की ओर आगे बढ़ा
वहीं 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार का सर्जन किया जाए। पांच वर्ष में पीएम के मंत्र को ही यूपी सरकार ने अंगीकार किया है। पीएम के मंत्र रिफार्म, परफार्म और ट्रांस्फार्म के मंत्र पर चल कर ही पांच वर्ष में यूपी छठी में से दूसरी अर्थव्यवस्था की ओर आगे बढ़ा है।
यह भी पढ़ें: National Herald Case: राहुल गांधी को ED का नया समन, नेशनल हेराल्ड केस में 13 जून को पेशी का आदेश
ईंज़ दूसरे लीड्स-20-21 वन में सात स्थानों की उल्लेखनीय बढ़त मिली है। परंपरागत उद्योग को बढ़ाते हुए ओडीओपी निर्यात को 88 से 1.56 लाख करोड़ निर्यात हुआ है। 2017 में रोजगार व निवेश प्रोत्साहन नीति लागू की थी, फ्रेंडली 20 सेक्टोरियल पालिसी को आगे बढ़ाने का काम किया।
नए यूपी के निर्माण के लिए सरकार प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न से प्रेरित होकर नए यूपी के निर्माण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने उद्यमियों को यूपी में निवेश के लिए सरकार पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सराकर ने आठ वर्ष पूरे किए हैं। इन आठ वर्षों में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत के लोगों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का अवसर मिला है।
पीएम के कार्य की सर्वत्र सराहना हुई
पीएम के कार्य की सर्वत्र सराहना हुई है। योगी ने कहा कि, फरवरी 2018 में पीएम ने यूपी के पहले इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया था। वर्ष 2018 में 4.68 लाख करोड़ के निवेश प्राप्त हुए थे। जिसमें से 3 लाख करोड़ के प्रस्ताव जमीन स्तर पर उतारने की सफलता मिली है।
सीएम योगी ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में नंबर 2 पर आ गए हैं। 500 से ज्यादा सुधार किया। 400 अनुपयोगी नियम खत्म किए। यूपी में निवेश फ्रेंडली माहौल दिया। 5 लाख को सरकारी नौकरी दी।
5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बना यूपी
5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य यूपी होगा। गाउंड बेकिंग सेरेमनी में सीएम योगी ने कहा कि, पिछले चार वर्ष में हमने तीन लाख करोड़ से अधिक के प्रस्ताव धरातल पर उतारे हैं।
तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर उतारे जा रहे हैं। पीएम का रिफॉर्म परफार्म और इन्फॉर्म का मंत्र हमने अपनाया। हमने परंपरागत उद्यम को ओडीओपी के माध्यम से बढ़ाया। आज हम इस क्षेत्र से बड़ा निर्यात पूरी दुनिया में कर रहे है।
7 लाख परम्परागत उद्यमियों को मुख्यधारा से जोड़ा
40 विभागों के 1400 कम्पलायेन्स समाप्त कर सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया। योगी ने कहा कि, कानून व्यवस्था को बेहतर कर निवेश फ्रेंड्ली माहौल बनाया। 7 लाख परम्परागत उद्यमियों को मुख्यधारा से जोड़ा।
ओडीओपी 1.61 करोड़ को निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन किया है। आर्थिक स्वाबलंबन का मार्ग प्रशस्त करती है। पांच वर्ष में उपलब्ध करवाई है। आज यूपी में 18 से 2.9 रह गई है। प्रमुख उत्पादन, कनेक्टिविटी, पूर्वांचल का पीएम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Champawat Bypoll Results : रिकॉर्ड तोड़ मतों से चंपावत उपचुनाव जीते सीएम धामी, पीएम मोदी ने दी बधाई