कोरोना बंदिशों से यूपी को मिली मुक्ति : अब खुलकर प्रचार करेंगे राजनीतिक दल, चुनावों का दिखेगा असली रंग

0
681

द लीडर। यूपी में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। वहीं कोरोना के नए केसों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में आज से कोविड के कारण लागू की गईं सभी पाबंदियों को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। वहीं अब यूपी में चुनावों का असली रंग देखने को मिलेगा।

जी हां उत्तर प्रदेश में एक चरण का मतदान हो गया है तो दूसरे चरण का मतदान आज जारी है। चुनाव आयोग की पाबंदी के कारण अभी तक नेताओं की बड़ी-बड़ी रैलियां नहीं हो पा रही थी। पार्टियां पूरी तरह से छोटी-छोटी सभाओं और वर्चुअल माध्यम का सहारा लेकर अपनी बात जनता तक पंहुचा रही थीं।


यह भी पढ़ें: यूपी में फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज़, हलकी बारिश के साथ कोहरा छाए रहने की उम्मीद

 

उत्तराखंड और गोवा में तो आज एक ही चरण में चुनाव संपन्न हो जाएंगे। वहीं उत्तर प्रदेश में अभी भी पांच चरण का चुनाव बाकी है। पंजाब और मणिपुर में भी चुनाव अभी होना है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में सभी पाबंदियों के ख़त्म होने और चुनाव आयोग द्वारा भी ढील दिए जाने के बाद चुनाव प्रचार का असली रूप देखने को मिलेगा।

चुनाव आयोग पहले ही दे चुका है ढील

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव प्रचार पर कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंधों में शनिवार को ही कुछ और राहत देने का एलान कर दिया था। चुनाव आयोग ने कहा है कि, कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए प्रत्याशी सीमित संख्या में लोगों के साथ पदयात्रा कर सकते हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने मात्र पांच व्यक्तियों के साथ पदयात्रा की अनुमति दी थी। वहीं पार्टियां अब चुनाव प्रचार सुबह छह बजे से रात 10 बजे के बीच कर सकती हैं।

पार्टियों को केवल वर्चुअल रैली की दी इजाजत

बता दें कि, पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने प्रत्यक्ष रैलियों, सभाओं, रोड शो और पदयात्रा पर रोक लगा दी थी। पार्टियों को केवल वर्चुअल रैली और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार की अनुमति दी गयी थी।


यह भी पढ़ें:  पुलवामा आतंकी हमले की आज तीसरी बरसी, जानिए प्रधानमंत्री और राहुल गांधी समेत किसने क्या कहा

 

चुनाव आयोग ने कहा है कि, राजनीतिक दल और प्रत्याशी निर्धारित खुले स्थानों की क्षमता के अधिकतम 50 फीसदी या राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों द्वारा निर्धारित सीमा, जो भी कम हो, के साथ बाहर प्रचार कर सकते हैं। अभी तक सभा और रैलियों जैसे आयोजनों की सीमा खुली जगह या मैदान की क्षमता का 30 फीसदी थी।

आज उत्तराखंड, गोवा और यूपी में (दूसरे चरण का) मतदान

उत्तराखंड की 70 सीटों और गोवा में 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में मतदान होंगे। वहीं उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। प्रदेश के नौ जिलों की 55 विधान सभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

इससे पहले 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में 58 सीटों के लिए मतदान हुआ था। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होने हैं। उत्तर प्रदेश में बचे पांच चरणों का मतदान आने वाली 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को निर्धारित है।

यूपी को कोविड की बंदिशों से मिली मुक्ति

बता दें कि, उत्तर प्रदेश को आज से कोविड की बंदिशों से मुक्ति मिल गई है। नाइट कर्फ्यू को छोड़कर सभी पाबंदिया आज से ख़त्म हो गईं हैं। आज से सभी स्कूल, कॉलेज लगभग सवा महीने बाद फिर से गुलजार हो गए हैं। इससे पहले 7 फरवरी को नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोले गए थे।

इसके साथ ही सरकारी, प्राइवेट दफ़्तर, जिम, मॉल, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर से भी बंदिशे हटा ली गई है। अब दफ्तरों में पूरी क्षमता के साथ कर्मचारी आएंगे और पहले की तरह कामकाज होगा। यूपी सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पाबंदी लगाई थी, लेकिन ओमिक्रोन का संक्रमण कमजोर पड़ते ही अब उत्तर प्रदेश फिर से गुलजार हो गया है।


यह भी पढ़ें:  Jharkhand : मुस्लिम शख्स नौशाद शेख ने बनवाया श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर, बोले- सपने में आए थे भगवान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here