यूपी में फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज़, हलकी बारिश के साथ कोहरा छाए रहने की उम्मीद

0
603

द लीडर | बीते कई दिनों से उत्तर भारत के कई राज्यों में धूप निकलने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है. लेकिन मौसम विभाग की माने तो जल्द ही राजधानी समेत कई राज्यों के मौसम का मिजाज बदलने वाला है. राज्यों में बारिश होने के आसार है. जिसके कारण एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है.

देश के कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार,

देश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इससे मौसम बदलने से देश के कई हिस्‍सों एक बार फिर बारिश और बफबारी की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने दिल्‍ली-एनसीआर के इलाकों में बुधवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही अगले हफ्ते भी देश के कई इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है.


मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16 फरवरी को फिर झारखंड में बारिश की संभावना है. इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. इसका असर राजधानी रांची में भी रहेगा. यहां भी सुबह में मौसम साफ रहेगा. दोपहर बाद आंशिक बादल छाये रहेंगे.

दिल्ली का मौसम

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह से न केवल ठंड से निजात मिलने जा रही है, बल्कि तेज धूप से दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज भी बदल जाएगा. दिल्ली और एनसीआर के शहरों समेत पूरे उत्तर भारत में एक सप्ताह के भीतर ठंड से और राहत मिलेगी, क्योंकि अगले सप्ताह 16 फरवरी को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के आसार हैं.

सुबह और शाम हल्‍की ठंड

उत्‍तर प्रदेश, पंजाब-हरियाणा व राजस्‍थान के कुछ हिस्‍सों में कोहरा छाये रहने की संभावना है. यहां सुबह और शाम के वक्‍त हल्‍की ठंड बनी रहेगी.

बिहार में कोहरा

मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों की सुबह घने कोहरे के साथ होने की उम्मीद है. 14 से 17 फरवरी इन क्षेत्रों में सुबह और रात में घना कोहरा पड़ेगा. जिससे लोगों को गाड़ियां चलाने में परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि 18 फरवरी को आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कई क्षेत्रों में हल्की बारिश भी होने की संभावना है.

राजस्थान में ठंड

राजस्थान में फिलहाल लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. रविवार की रात और दिन के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के बावजूद कुछ इलाकों में सर्दी का प्रकोप जारी है. वहीं हरियाणा में दिन के वक्‍त धूप निकलने से लोगों को काफी राहत है. हिमाचल प्रदेश के आठ मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में सोमवार से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा और 17 फरवरी तक बारिश होने का संभावना है.

कैसा रहेगा इस हफ्ते का तापमान

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस पूरे हफ्ते सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाती रहेगी. हालांकि, अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास ही बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 15-16 फरवरी का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. इसके बाद 17 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, 18 और 19 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here