पुलवामा आतंकी हमले की आज तीसरी बरसी, जानिए प्रधानमंत्री और राहुल गांधी समेत किसने क्या कहा

0
393

द लीडर | जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले की तीसरी बरसी के मौके पर शहीद वीर सपूतों को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पुलवामा के शहीदों को हम कभी भुला नहीं सकते. उनका व उनके परिवारों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा- हम जवाब लेके रहेंगे.

जबकि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वीर जवानों को याद करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी और बलिदान भारत को मजबूत और समृद्ध भारत की ओर अग्रसर करता रहेगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं. इसके साथ ही, देश की सेवा को लेकर उन्हें याद किया.


यह भी पढ़े –हिजाब विवाद का समर्थन : AIMIM चीफ ओवैसी बोले- एक दिन इस देश की बच्ची हिजाब पहनकर बनेगी प्रधानमंत्री


अमर वीरों को शत शत नमन : योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा, ‘पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए मां भारती के अमर वीर सपूतों को शत-शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि! आप सबका बलिदान समाज पर ऋण है. आप सभी का त्याग आतंकवाद के विरुद्ध हम सभी को एकजुट करता है. जय हिंद!’

अमित शाह बोले- बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा देश

इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पुलवामा हमले के शरीदों को याद करते हुए कहा देश आपका सदैव ऋणी रहेगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- पुलवामा के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने वाले सीआरपीएफ के बहादुर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूँ. देश आपके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा. आपकी वीरता हमें आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने हेतु निरंतर प्रेरित करती रहेगी.

क्यों व कैसे हुआ यह हमला, विचार जरूरी : थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, हमारे पुलवामा शहीद परंपराग शोक-श्रद्धांजलि से ज्यादा के हकदार हैं. यह हमला क्यों व कैसे हुआ? इस बड़ी चूक के लिए कौन जिम्मेदार था? हम यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं कि ऐसे फिर कभी न हों? शहीदों की याद में इन सवालों पर विचार माकूल होगा.’

सीएम गहलोत ने दी श्रद्धांजलि

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, ”14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि. राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा”

सदैव ऋणी रहेगा राष्ट्र 
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि, ”14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों के शौर्य एवं बलिदान को नमन करते हुए मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन वीर शहीदों का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा.”

शहादत को सलाम
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि, ”वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए बर्बर आतंकी हमले की बरसी पर आज मैं उन सभी वीर पुत्रों की शहादत को सलाम करती हूं, जिन्होंने देश की सुरक्षा व राष्ट्र स्वाभिमान की खातिर अपने रक्त की एक-एक बूंद समर्पित कर दी. जय हिन्द !.”

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here