हिजाब विवाद का समर्थन : AIMIM चीफ ओवैसी बोले- एक दिन इस देश की बच्ची हिजाब पहनकर बनेगी प्रधानमंत्री

0
317

द लीडर। चुनाव के बीच हिजाब विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं सभी लोग अब इस मामले में अपनी-अपनी राय दे रहे है। कई लोगों का कहना है कि, स्कूल में सभी बच्चे सामान होते है। हिजाब पहनना स्कूल में सही नहीं है। वहीं सभी राजनीतिक दल इस मुद्दे को हवा देने में लगे हुए हैं।

इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब विवाद का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है। ओवैसी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, एक दिन देश की पीएम हिजाब पहनने वाली महिला होगी।


यह भी पढ़ें: बरेली से लेकर बिजनौर और मुरादाबाद तक-सपा का इल्जाम-कार्यकर्ताओं को धमका रही पुलिस

 

इस देश की बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी- ओवैसी

उन्होंने हिजाब के समर्थन में कहा, ‘ अगर हिजाब पहनने का फैसला हमारी बेटियां करती है और अपने अब्बा या अम्मी से कहती हैं कि उन्हें हिजाब पहनना है तो अब्बा या अम्मी भी कहेंगे की बेटा तू पहन हिजाब हम देखते हैं कौन रोकता है। उन्होंने कहा कि, यही हिजाब पहनी बच्चियां कल डॉक्टर, कलेक्टर, एसडीएम भी बनेंगी। ये बिजनेसमैन भी बनेंगी और एक दिन तुम याद रखना, शायद मैं ज़िंदा नहीं रहूंगा, तुम देखना इस देश की बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी।

भारत शरीयत के नहीं संविधान के हिसाब से चलेगा

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी के इस बयान पर पलटवार भी किया है। उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा।’

जानिए क्या है पूरा मामला ?

हिजाब विवाद की शुरुआत पिछले महीने उडुपी गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कुछ छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज परिसर में जाने पर हुई थी, जिन्हें कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी गई। कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि, जो छात्रा पहले बिना हिजाब के आती थीं, वे अब अचानक से हिजाब में आने लगी हैं। बाद में छात्राओं ने बिना हिजाब के कक्षाओं में जाने से इनकार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।


यह भी पढ़ें:  बरेली में 11 बजे तक 22.76 प्रतिशत वोटिंग, 9 ज़िलों की 55 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

 

यह मुद्दा एक विवाद बन गया और कर्नाटक के अन्य जिलों के साथ ही अन्य प्रदेशों में भी इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। इसकी वजह से तनाव बना हुआ है और यहां तक कि हिंसा भी हो चुकी है। हिजाब विवाद मामले की कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है।

भूपेश बघेल बोले- साम्प्रदायिकता में बीजेपी की मास्टरी

उधर, उत्तरप्रदेश के चुनाव प्रचार में कानपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिजाब विवाद पर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि, साम्प्रदायिकता में बीजेपी की मास्टरी है। उत्तरप्रदेश चुनाव के दूसरे चरण के दौरान कानपुर में डोर टू डोर कैंपेन करने पहुंचे भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद पर कहा कि, जिन्होंने इसकी शुरूआत की है उन्हें अंजाम का पता नहीं है। इस मुद्दे पर कॉलेज के प्राचार्य को बच्चियों के अभिभावकों को बुला कर बात की जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि, अब योगी और मोदी के जाने का समय हो चुका है।

हिजाब विवाद के बीच राज्य में खुलेंगे स्कूल

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्यभर में 10वीं कक्षा तक के हाईस्कूलों के फिर से खुलने से एक दिन पहले रविवार को विश्वास जताया कि, शांति और सामान्य स्थिति बहाल होगी।

राज्य में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद के कारण इन स्कूलों को बंद कर दिया गया था। बोम्मई ने कहा कि, प्री-यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों को फिर से खोलने के संबंध में फैसला स्थिति का आकलन करने के बाद लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि, 10वीं कक्षा तक के हाईस्कूल कल फिर से खुलेंगे, सभी जिलों के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और सार्वजनिक निर्देश के उपनिदेशक को सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण स्कूलों में अभिभावकों और शिक्षकों की शांति बैठकें बुलाने के लिए कहा गया है। मुझे विश्वास है कि स्कूलों में शांतिपूर्ण तरीके से काम होगा।


यह भी पढ़ें:  भारत की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने लिया फैसला : 54 चीनी ऐप्स को किया बैन, यूजर्स का डेटा भेज रहे थे चीन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here