UP Election : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए आरपीएन सिंह, जानिए क्या कहा ?

0
657

द लीडर। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं इस बार कांग्रेस यूपी चुनाव में अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही है। वहीं चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. आरपीएन सिंह ने आज यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए.

यूपी बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरपीएन सिंह को भाजपा की सदस्यता दिलाई.

‘पीएम ने राष्ट्रनिर्माण के लिए जो किया उससे प्रभावित हूं’

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए आरपीएन सिंह ने कहा कि, 32 सालों तक मैं एक पार्टी में रहा. पूरे लगन से मैंने काम किया. लेकिन वो पार्टी अब वो रह नहीं गई जिसमें मैने काम किया. पीएम ने राष्ट्रनिर्माण के लिए जो किया. उससे मैं बहुत प्रभावित हूं.


यह भी पढ़ें:  महंगाई के सवाल पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, पत्रकार को दे डाली गाली

बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद आरपीएन सिंह ने कहा कि, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हमारे देश के कीर्तिपुंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओजस्वी केंद्र में गृहमंत्री अमित शाह को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि मुझे भाजपा परिवार में शामिल किया. कुछ ही सालों में हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्राचीन संस्कृति को 21वीं सदी से जोड़कर राष्ट्र निर्माण का जो काम किया है, पूरा देश सराहना कर रहा है.

उन्होंने कहा कि, राष्ट्र निर्माण के लिए मैं जो भी संभव होगा करूंगा.बहुत सालों से लोग मुझे कहते थे कि बीजेपी में आपको जाना चाहिए. बहुत समय से सोचा लेकिन देर आए दुरुस्त आए.

जो सपने देखे जाते थे आज वह हकीकत बना है

आज यूपी में चुनाव चल रहे हैं, चार और राज्यों में चुनाव हैं. यूपी हिन्दुस्तान का दिल है. पिछले सात सालों में पीएम के नेतृत्व में जो बड़ी योजनाएं यूपी में हुईं हैं, पूरे उत्तर प्रदेश ने देखा है. पिछले पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने जिस तरह बड़ी योजनाएं, मुझे गर्व है कि मैं पूर्वांचल से हूं, वहां जो सपने देखे जाते थे आज वह हकीकत बना है.

बहुत सालों से यूपी में राजनीति कर रहा हूं. जिस तरह इस सरकार ने कानून व्यवस्था ठीक की है. मैं फिर से आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि देश और यूपी के निर्माण में जो भी मुझे काम देंगे उसे पूरा करूंगा.


यह भी पढ़ें: Corona Virus : उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में मिले 11,583 नए मरीज, 75% पात्र नागरिकों को दूसरी डोज लगाना लक्ष्य

 

आरपीएन सिंह ने आज ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया है. इस्तीफे के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के लिए तत्पर हूं.

इस्तीफे में आरपीएन सिंह ने क्या कहा?

आरपीएन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे त्यागपत्र की प्रति ट्विटर पर साझा की और कहा, आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनीतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं. जय हिंद.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में सिंह ने कहा है ‘मैं तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. देश की सेवा करने हेतु मुझे मौका देने के लिए आपका आभार.’ कांग्रेस ने आरपीएन सिंह ने को यूपी चुनाव के पहले चरण में स्टार प्रचारक भी बनाया था.

कौन हैं आरपीएन सिंह?

आरपीएन सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद हैं. वह करीब 4 दशक से राजनीति में सक्रिय हैं. सिंह अपने राजनीतिक करियर में अब तक 3 बार विधायक और 1 बार सांसद रह चुके हैं. इसके साथ ही सिंह कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए 2 में गृह राज्यमंत्री भी थे. कुशीनगर जिले के निवासी सिंह झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी भी थे.


यह भी पढ़ें:  एक और ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त : राजस्थान के जैसलमेर में मालगाड़ी के 15 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतरे

 

इसके अलावा वह यूथ कांग्रेस की यूपी इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. सिंह के पिता सीपीएन सिंह भी पूर्व सांसद हैं. साल 2009 में सिंह कुशीनगर से सांसद बने थे. हालांकि साल 2014 और साल 2019 में लोकसभा चुनाव हार गए थे.

आरपीएन सिंह को पडरौना सीट से मैदान में उतार सकती है BJP

सूत्रों के मुताबिक, भगवा पार्टी आरपीएन सिंह को समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कुशीनगर की पडरौना सीट से मैदान में उतार सकती है. हालांकि सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने की अनिच्छा व्यक्त की है. सूत्रों ने कहा कि, वह केंद्र में भूमिका चाहते हैं. कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है.

उन्होंने कहा कि, वह पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए तत्पर हैं. आरपीएन सिंह यूपी के कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं. वह यूपीए सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें:  पांच बार के विधायक हाजी रियाज़ के बेटे को नहीं मिला टिकट, परिवार की सपा से बग़ावत-चुनाव लड़ने का ऐलान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here