यूपी में थमता दिख रहा कोरोना का कहर: बीते 24 घंटो में सामने आए 18,125 मामले

0
253

लखनऊ | प्रदेश में नए मरीजों की संख्या में कमी और डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने से अब एक्टिव केस भी कम हो गए हैं। बुधवार को 18,125 नए मरीज मिले तो 26,712 डिस्चार्ज हुए और 329 की मौत हो गई। अब 2,06,615 मुकेश है जिसमें 1,52,725 होम आइसोलेशन में है।

मिलने वाले मरीजों में लखनऊ में 916 मेरठ में 1232 गौतम बुध नगर 952 वाराणसी 748 गोरखपुर 720 सहारनपुर 330 मुरादाबाद 557 कानपुर नगर 344 मुजफ्फरनगर 355 बरेली 498 गाजियाबाद 746 झांसी 316 शाहजहांपुर 307 बलिया 310 बुलंदशहर 553 देवरिया 387 मथुरा 350 कुशीनगर 528 महाराजगंज 362 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 300 से कम मरीज पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें – कैंची धाम के पास फटा बादल, पहाड़ों में भारी बारिश,सड़क बंद

कहां कितनी हुई मौत

बुधवार को प्रदेश में कुल 329 लोगों की मौत हुई है। इसमें लखनऊ में 23 मेरठ में 11 गौतम बुध नगर में 11 वाराणसी में चार गोरखपुर में नौ,  सहारनपुर में सात मुरादाबाद में 14 कानपुर नगर में 26 मुजफ्फरनगर में चार ,बरेली में पांच गाजियाबाद में पांच झांसी में 17 प्रयागराज में छह शाहजहांपुर में छह आजमगढ़ में नौ बुलंदशहर में आठ लखीमपुर खीरी में 7 मथुरा में चार गाजीपुर में छह जौनपुर में पांच हापुड़ में 6 आगरा में 8 चंदौली में 7 इटावा में पांच सीतापुर में पांच हरदोई में 11 बलरामपुर में पांच लोगों की मौत हुई है। अन्य जिलों में कहीं दो तो कहीं 3 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें – वैक्सीन के ‘फॉर्मूले’ को साझा करने को लेकर CM केजरीवाल ने मोदी को लिखी चिट्ठी

सपा सांसद आजम खां की हालत गंभीर

सपा सांसद आजम खां की हालत मंगलवार को गंभीर हो गई है। उन्हें कोविड आईसीयू में रखा गया है। उनके फेफड़े में संक्रमण बना हुआ है। उन्हें पहले से ज्यादा ऑक्सीजन दी जा रही है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद सीतापुर जिला जेल में बंद आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। इसके बाद रविवार को दोनों को लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब्दुल्ला की हालत में सुधार हो रहा है।

ये भी पढ़ें – राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- जिनकी जवाबदेही है, वे कहीं छुपे बैठे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here