कैंची धाम के पास फटा बादल, पहाड़ों में भारी बारिश,सड़क बंद

0
638

 

द लीडर देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना महामारी के साथ साथ बीते हफ़्तों में बादल फटने की घटनाएं भी तेजी से बड़ी हैं। कल देवप्रयाग में हुई घटना के बाद आज नैनीताल जिले के प्रसिद्ध कैंची धाम एवं निकटवर्ती क्षेत्र में बादल फटने की घटना से भारी मात्रा में मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी -अल्मोड़ा बंद हो गया है। भारी मात्रा में तेज वेग के साथ मलबा मकानों सहित मंदिर परिसर में भी घुस गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने फ़ोन पर घटना की जानकारी देते हुए बताया की दो स्थानों पर तेज वर्षा एवं ओलों के साथ बादल फटने की घटना हुई , जिससे साथ मंदिर परिसर के चारों तरफ भारी मात्रा में मलबा एवं बोल्डर आ गए। मंदिर परिसर में स्थित मालपुआ वितरण क्षेत्र में मलबा घुस गया। उस स्थान पर उस समय दो व्यक्ति सोये हुए थे , लेकिन तेज आवाज के कारण वह उठ कर बआहर आ गए। कैंची मंदिर परिसर के चारों तरफ मलबा और बोल्डर आ गए हैं।
गढवाल और कुमाऊं दोनों पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। रामनगर, हल्द्वानी, देहरादून मसूरी आदि क्षेत्रों में गरज के साथ कुछ देर बारिश और ओले पड़े। सतपुली में अतिवृष्टि से दुकानों और सड़क पर मलबा आ गया। ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर भी कई जगह मार्ग अवरुद्ध हुआ है।
श्रीनगर से ऋषिकेश आ रहे एक मैक्स वाहन पर करीब 4 बजे नवगढ़ कौड़ियाला के पास भारी भरकम बोल्डर गिर गया। घटना में वाहन चला रहे चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से बोल्डर को वाहन से हटाया। जिसके बाद सुरक्षित रूप से युवकों को वाहन से बाहर निकाला। मौके पर 108 एंबुलेंस को बुला कर घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया है। व्यासी चौकी प्रभारी रविंद्र जोशी ने बताया कि घायलों की पहचान पूरन सिंह देवलदार कुंजापुरी जनपद टिहरी गढ़वाल और मनोज शर्मा निवासी कनखल हरिद्वार के रूप में हुई है। बताया अचानक बारिश होने की वजह से संभवता बोल्डर वाहन के ऊपर गिरा है।

13 को भी भारी बारिश होगी

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, 13 मई को उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होगी। खासतौर पर कुमाऊं में अच्छी बारिश हो सकती है। इस दिन भी ओलेंज अलर्ट जारी है। बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली व पौड़ी जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का भी अनुमान है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत जिले में कहीं कहीं ओलावृष्टि की संभावना है। मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी।
14 मई को यलो अलर्ट है। इस दिन राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here