यूपी में नए मामलों में आई गिरावट, डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ी: जानिए बीते 24 घंटो के आंकड़े

0
248

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जहां औसतन दो लाख से ढाई लाख टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं, वहीं नए केस में गिरावट आई है। इसके साथ ही ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

बीते 24 घंटे में प्रदेश में 26,780 नए केस मिले जबकि 28,902 कोविड संक्रमण से ठीक हो गए। अब तक 11,51,571 लोगों ने कोविड से लड़ाई जीत ली है। आज की तारिख में कुल 2,59,844 एक्टिव केस हैं। आज 6 दिन बाद इसमें 50 हजार से अधिक की गिरावट आई है। 24 घंटे में 2,25,670 टेस्ट किये गए, इसमें 112000 आरटीपीसीआर माध्यम से हुए। सीएम योगी ने अपील की है कि शासन-प्रशासन के निर्देशों को मानें और चिकित्सकों के परामर्श से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।

यह भी पढ़े – यूपी के पंचायत चुनाव में चली आम आदमी पार्टी की झाड़ू, जाने कितनो ने दर्ज की जीत ?

राजधानी लखनऊ के हाल

बात अगर राजधानी लखनऊ की करें तो मामलो में भारी गिरावट देखने को मिली हैं। बीते 24 घंटो में लखनऊ में 1865 मामले सामने आए जिसके बाद अब तक कुल 22,1678 मामलो की पुष्टि रिकॉर्ड की जा चुकी है। बीते 24 घंटो में लखनऊ में 65 लोगों ने कोरोना के चलते अपना दम तोड़ दिया जिसके साथ मरने वालो की संख्या बढ़ कर 2003 हो गई।

अच्छी बात ये है कि केसेस कम आने के साथ साथ ठीक होकर घर जाने वाले मरीज़ो की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है। बात अगर बीते 24 घंटो की करें तो इस वायरस से ठीक होकर घर जाने वालो की संख्या 3755 थी जिसको मिला कर अभी तक कुल 1,89,848 मरीज़ सही होकर घर जा चुके हैं। हालांकि आज से 15 दिन पहले लखनऊ की सबसे बदतर हालत थी लेकिन बीते कुछ दिनों से यहाँ काफी सुधार देखने को मिला है ।

कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक में अफसरों से प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की और निर्देश दिए साथ ही संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

यह भी पढ़े – बिहार : पटना हाईकोर्ट ने महामारी से निपटने की राज्य सरकार की स्वास्थ्य तैयारियों पर मांगी विस्तृत रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति के अनुरूप किए जा रहे प्रयासों के संतोषजनक परिणाम मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां औसतन दो लाख से ढाई लाख टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं, वहीं नए केस में गिरावट आई है। इसके साथ ही  स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

  • राजस्व गांवों में घर-घर स्क्रीनिंग और टेस्टिंग का महाभियान शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के 97 हजार राजस्व गांवों में घर-घर स्क्रीनिंग और टेस्टिंग का महाभियान शुरू हो गया है। निगरानी समितियों की स्क्रीनिंग में लक्षणयुक्त पाए गए 69,474 लोगों का जब एंटीजन टेस्ट किया गया तो 3551 पॉजिटिव मिले। इन्हें, मेडिकल किट प्रदान कर, सतर्कता के उपाय बताकर होम आइसोलेट किया गया। टेलीकन्सल्टेशन के माध्यम से चिकित्सक गण इनसे सतत संपर्क में रहें।

आवश्यकतानुसार इन्हें हायर मेडिकल फैसिलिटी भी दिलाई जाए। गांव-गांव टेस्टिंग का यह अभियान गांवों को संक्रमण से बचाने में बहुत उपयोगी है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में टेस्टिंग यथावत जारी रहे। निगरानी समितियों से लगातार संपर्क में रहें।

यह भी पढ़े – बेकाबू कोरोना के बीच देश के किन राज्यों में चल रहा है लॉकडाउन ? देखें पूरी लिस्ट

  • कोविड हॉस्पिटल में उपचाराधीन मरीज के बारे में परिजनों को जरूर जानकारी दें

कोविड हॉस्पिटल में उपचाराधीन मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी, लाइन ऑफ ट्रीटमेंट आदि जरूरी जानकारियों से मरीज के परिजन को हर दिन जरूर अवगत कराया जाए। इसके लिए हर हॉस्पिटल में एक चिकित्सक नामित करें। परिजनों को उनके मरीज की जानकारी होनी चाहिए, यह व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू की जाए।

  • जिलों को जरूरत  के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए सभी प्रबन्ध किये जा रहे हैं

प्रदेश में सभी जिलों को जरूरत  के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जा रहे हैं। भारत सरकार से हमें लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा है। 05 मई को 823 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का वितरण प्रदेश में किया गया। ऑक्सीजन एक्सप्रेस सतत गतिशील हैं। 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ट्रेन भी जामनगर से आने वाली है।

यह भी पढ़े – दो दिनों में भारत आएंगी स्पुतनिक-वी की 150,000 खुराक: रूस भेजेगा मदद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here