यूपी के पंचायत चुनाव में चली आम आदमी पार्टी की झाड़ू, जाने कितनो ने दर्ज की जीत ?

0
225

लखनऊ | आम आदमी पार्टी ने यूपी के पंचायत चुनावों में अपना परचम लहरा दिया है। पार्टी के 83 जिला पंचायत सदस्यों, 300 प्रधानों और 232 बीडीसी सदस्यों ने जीत हासिल की है। चूंकि पार्टी अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है, इसलिए इस जीत को बेहद महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें – बेकाबू कोरोना के बीच देश के किन राज्यों में चल रहा है लॉकडाउन ? देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि पंचायत चुनावों में भी आम आदमी पार्टी को मिली भारी जीत इस बात का प्रमाण हैं कि पार्टी की नीतियों को यूपी में भी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में भी अरविंद केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल की सफलता ने यह बता दिया है कि भविष्य में विधानसभा चुनाव में क्या होने जा रहा है।

संजय सिंह ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो यहां की जनता को भी दिल्ली के लोगों की तरह मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं को मुफ्त परिवहन की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें – दो दिनों में भारत आएंगी स्पुतनिक-वी की 150,000 खुराक: रूस भेजेगा मदद

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here