दो दिनों में भारत आएंगी स्पुतनिक-वी की 150,000 खुराक: रूस भेजेगा मदद

0
204

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए रूस भारत को हर संभव मदद प्रदान कर रहा है. रूस की स्‍पूतनिक वी (Sputnik V) कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप जल्द ही भारत पहुंचने वाली है. इसके अलावा, मॉस्को कम से कम चार ऑक्सीजन जनरेट करने वाले मीडियम ट्रक भी भेज रहा है, जो 200 बेड वाले अस्पताल की ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने में सक्षम हैं. बता दें कि भारत में ऑक्सीजन की बड़े पैमाने पर कमी है और इसे लेकर केंद्र एवं राज्य सरकारों को अदालत से कई बार फटकार भी मिली है.

प्रति घंटे 70 किलोग्राम ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले ट्रक भेजेगा रूस

रूस टीकों के साथ न्यूनतम 4 ऑक्सीजन ट्रक भी भारत भेजने की तैयारी कर रहा है। नई दिल्ली और मास्को में स्थित राजनयिकों के मुताबिक ऑक्सीजन उत्पन्न करने वाले यह ट्रक प्रति घंटे 70 किलोग्राम और प्रतिदिन 50,000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करने की क्षमता रखते हैं। इस सप्ताह से अंत तक रूस अपने आईएल-76 विमान से ऐसे ही 4 ऑक्सीजन ट्रक भारत भेजने जा रहा है।

12 अप्रैल को मिली थी मंजूरी

बता दें, 12 अप्रैल को भारत में रूस की स्पुतनिक-वी वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद टीकों की खुराकों की पहली खेप 1 मई को भारत भेजी गई थी। इसी दिन देश में 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों को टीका लगना शुरू हुआ था।

Russia ने निर्धारित किया यह लक्ष्य

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ में प्रकाशित खबर में बताया गया है कि अगले दो दिनों में Sputnik V Corona Vaccine की दूसरी खेप भारत पहुंच जाएगी. इस खेप में कुल 150,000 टीके होंगे. इसके अलावा, मई के अंत तक तीन मिलियन टीकों के हैदराबाद पहुंचने की उम्मीद है. रूस ने भारत को अगले महीने तक पांच मिलियन और जुलाई में 10 मिलियन से अधिक वैक्सीन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है.

एक मई को आया था पहला Batch

स्‍पूतनिक वी की 150,000 खुराक वाली पहली खेप एक मई को भारत पहुंची थी. इसी दिन सरकार ने 18+ वालों का वैक्सीनेशन शुरू किया था. हालांकि, कुछ राज्यों ने टीके की कमी का हवाला देते हुए इसमें असमर्थता जताई थी. गौरतलब है कि रूसी स्‍पूतनिक कोरोना वायरस के खिलाफ 90% असरदायक है. यह भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ इस्तेमाल होने वाली तीसरी वैक्सीन है. इससे पहले ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन कोविशील्ड तथा भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी.

क्या चल रहा है भारत कि वैक्सीन का हाल ?

  • सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (SII)

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की दी गई जानकारी के मुताबिक़ सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (SII) की बात करें तो केंद्र सरकार ने अभी तक कुल 26.60 करोड़ डोज़ का आर्डर दिया है जिसमे से अभी तक कुल 14.344 करोड़ डोज़ मुहैया कराई जा चुकी हैं। इन सब का बिल 2353.09 करोड़ हुआ था जिसमे से अभी तक केंद्र SII को कुल 3639.67 पैसे दे चुकी है। केंद्र सरकार का कहना है कि उसने 1732.50 करोड़ रुपए एडवांस में दे रखें है जिसके चलते 11 करोड़ डोज़ मई और जून के महीने में केंद्र को दी जाएंगी। केंद्र के दिए गए डाटा के हिसाब से ये एडवांस पेमेंट 28 अप्रैल को करी गई है।

  • भारत बायोटेक (Bharat Biotech Int. Ltd)

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की दी गई जानकारी के मुताबिक़ बात अगर भारत बायोटेक की करें तो केंद्र सरकार ने अभी तक कुल 8.00 करोड़ डोज़ का आर्डर दिया है जिसमे से अभी तक कुल 1.8813 करोड़ डोज़ मुहैया कराई जा चुकी हैं। इन सब का बिल 342.28 करोड़ हुआ था जिसमे से अभी तक केंद्र कुल 1104.78 करोड़ दे चुकी है। केंद्र सरकार का कहना है कि उसने 787.50 करोड़ रुपए एडवांस में दे रखें है जिसके चलते 5 करोड़ डोज़ मई और जून के महीने में केंद्र को दी जाएंगी। केंद्र के दिए गए डाटा के हिसाब से ये एडवांस पेमेंट भी 28 अप्रैल को करी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here