बंगाल में हिंसा पर गृह मंत्रालय सख्त, कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राज्यपाल से मांगी रिपोर्ट

0
250

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में 2 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद जिस तरह की हिंसा भड़की और लूटपाट की गई, इस घटना को केन्द्रीय गृह मंत्रालय बेहद सख्ती से लिया है. गृह मंत्रालय की तरफ से बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है.

यह भी पढ़े: 700 टन ऑक्सीजन मिलने पर सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी लिखी चिट्ठी: कही यह बात

 

केन्द्रीय मंत्री के काफिले पर हमला

इधर, गुरुवार को बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन की कार पर स्थानीय लोगों ने हमला किया है. ये जानकारी खुद मुरलीधरन ने हमले का वीडियो ट्वीट कर दी है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है. वहीं टीएमसी का कहना है कि ये बीजेपी की आपसी रंजिश का नतीजा है.

बंगाल हिंसा की जांच के लिए चार-सदस्यीय दल का गठन

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के कारणों की पड़ताल करने और राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय दल का गठन किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि, मंत्रालय के एक अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में दल पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गया है.

यह भी पढ़े: इलेक्शन ख़त्म होते ही पेट्रोल और डीज़ल के रेट में लगी आग: पिछले 3 दिनों में इतना महंगा हुआ तेल

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने और ‘‘समय गंवाए बिना’’ ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा था. मंत्रालय ने राज्य सरकार को चेतावनी दी थी कि, यदि राज्य सरकार ऐसा करने में विफल होती है. तो मामले को ‘‘गंभीरता’’ से लिया जाएगा. राज्य के विभिन्न हिस्सों में चुनाव बाद हुई हिंसा में मंगलवार तक कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है.

बीजेपी ने टीएमसी समर्थकों पर लगाया आरोप

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि, तृणमूल कांग्रेस समर्थित ‘‘गुंडों’’ ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या की, महिला सदस्यों पर हमले किए, उनके घरों में तोड़फोड़ की, दुकानों को लूट लिया और कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़े: बंगाल में नहीं रुक रही हिंसा, विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला, TMC पर आरोप

एक लाख के करीब लोग घर छोड़ने को मजबूर

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को बंगाल के हिंसा प्रभावित परिवारों के सदस्यों से मुलाकात की थी और दावा किया था कि चुनाव बाद हिंसा में बंगाल में कम से कम 14 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है कि एक लाख के करीब लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here