इलेक्शन ख़त्म होते ही पेट्रोल और डीज़ल के रेट में लगी आग: पिछले 3 दिनों में इतना महंगा हुआ तेल

0
253

नई दिल्ली | आज से 2 महीने पहले या यूँ कहले की 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने से पहले भारत में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत ने शतक मार दिया था. कई जगहों पर कुछ दिनों के लिए पेट्रोल और डीज़ल 100 रुपए प्रति लीटर के भाव से भी बिक रहा था. बढ़ते दामों के चलते केंद्र सरकार पर काफी सवाल उठने लगे थे. जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आने लगा वैसे वैसे पेट्रोल के दामों में कटौती होने लग गई. लेकिन 2 तारिख को पांचो राज्यों के रिजल्ट आने के बाद से अगले ही दिन से फिर पेट्रोल और डीज़ल के दामों में इज़ाफ़ा होने लग गया है.

गुरुवार यानी 6 मई, 2021 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 35 से 44 पैसों और डीजल के दामों में 45 से 51 पैसों की बढ़ोतरी की है.

पिछले दो महीनों से चुनावों के चलते रिटेल फ्यूल के दामों में शांति चल रही थी, लेकिन अब जब चुनावी नतीजे आ गए हैं, तो तेल के दाम भी बढ़ने लगे हैं. मंगलवार को पेट्रोल में 15 और डीजल में 16 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी, वहीं बुधवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल में 19 पैसे और डीजल में 21 पैसों की वृद्धि की थी. इसका मतलब है कि तीन दिनों में पेट्रोल 69-78 पैसे मंहगा और डीजल 82-88 पैसे महंगा हो चुका है.

वायनाड से सांसद राहुल गाँधी ने कसा तंज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गाँधी ने पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों को लेके मोदी सरकार पर फिर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया “चुनाव ख़त्म,लूट फिर शुरू!”

गौरतलब है कि राहुल गाँधी इससे पहले भी पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ौतरी को लेकर मोदी सरकार पर काफी आक्रामक रहे है. आज से 2 महीने पहले भी जब दामों में रोज़ इज़ाफ़ा हो रहा था, तब भी राहुल गाँधी आम आदमी के ऊपर पड़ रही मार का हवाला देते हुए केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते थे.

क्या हैं ताजा रेट?

इस संशोधन के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.74 से बढ़कर 90.99 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल 81.12 से बढ़कर 81.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 97.12 से बढ़कर 97.34 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल भी 85.19 से बढ़कर 88.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 92.70 से बढ़कर 92.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.09 से बढ़कर 86.53 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 90.92  से बढ़कर 91.14 रुपए और डीजल की कीमत 83.98 से बढ़कर 84.26 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

अपने शहर में चेक करें ताजा भाव

देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को रिवाइज़ किया जाता है क्योंकि क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं.

आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here