बंगाल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए सीएम ममता बनर्जी ने किया मुआवजे का एलान

0
218

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ”मुआवजा वगैर किसी भेदभाव के दिया जाएगा. जब कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी चुनाव आयोग के पास थी तब हुई हिंसा में 16 लोगों की मौत हुई है. इसमें आधे टीएमसी और आधे बीजेपी के थे. एक संयुक्त मोर्चा से जुड़े थे.”

सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां बीजेपी के नेता घूम रहे हैं और लोगों को भड़का रहे हैं. नई सरकार के 24 घंटे भी नहीं हुए हैं, वे पत्र भेज रहे हैं, उनकी टीम आ रही और उनके नेता यहां आ रहे हैं. वे वास्तव में जनादेश को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. मैं उनसे लोगों के जनादेश को स्वीकार करने का अनुरोध करती हूं.

यह भी पढ़े – यूपी में नए मामलों में आई गिरावट, डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ी: जानिए बीते 24 घंटो के आंकड़े

बता दें कि दो मई को नतीजों की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर हिंसा हुई थी. इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है. लेकिन राज्य सरकार ने अब तक रिपोर्ट नहीं भेजी है. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के कारणों की पड़ताल करने और राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय दल का गठन किया है. एक अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में दल पश्चिम बंगाल पहुंच गया है.

यही नहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिंसा की घटनाओं पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल से स्थिति का आकलन करने के बाद जल्द से जल्द मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

यह भी पढ़े – यूपी के पंचायत चुनाव में चली आम आदमी पार्टी की झाड़ू, जाने कितनो ने दर्ज की जीत ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here