दिल्ली पुलिस ने कालाबाजारी के 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किए बरामद: 4 गिरफ्तार

0
257

दिल्ली | लोग लगातार आपदा में अवसर तलाश रहे हैं और कालाबाजारी कर रहे हैं. जहां कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं लोग इस आपदा में भी कालाबाजारी करने से नहीं चूक रहे हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस लगातार इन कालाबाजारियों पर लगाम कसने में लगी हुई है.

साउथ दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही 4 कालाबाजारियों को गिरफ्तार किया है जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए हैं. दरसअल लोधी रोड थाने की पुलिस अपने इलाके में गश्त कर रही थी इसी दौरान पुलिस को नेगी जु रेस्टोरेंट बार के बाहर कुछ हलचल नज़र आई. पुलिस को लगा कि दाल में जरूर कुछ काला है.

यह भी पढ़ें – बंगाल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए सीएम ममता बनर्जी ने किया मुआवजे का एलान

पुलिस ने 32 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए

पुलिस की टीम रेस्टोरेंट के अंदर दाखिल हुई तो देखा तो काफी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखे हुए है और कुछ लोग वहां बैठकर ऑनलाइन आर्डर ले रहे है. जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि ये लोग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया. यहां से पुलिस को 32 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए.

गिरफ्तार 4 आरोपियों की पहचान हितेश, विक्रांत, गौरव और सतीश सेठी के रूप हुई. आपको बता दें कि हितेश रेस्टोरेंट का मैनेजर है और उसी की देखरेख में यहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी की जा रही थी. जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि सैकड़ो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इनके फार्महाउस पर पड़े हुए हैं. पुलिस ने तुरंत दिल्ली के मांडी गांव में फार्महाउस पर रेड की और वहां से 387 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए.

यह भी पढ़ें – यूपी में नए मामलों में आई गिरावट, डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ी: जानिए बीते 24 घंटो के आंकड़े

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को 70 हजार में बेचा जा रहा था

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि ये लोग चीन से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इमोर्ट कर रहे थे और एक ऑनलाइन पोर्टल बना कर महंगे दामों पर आम जनता को बेच रहे थे. पुलिस के मुताबिक 20 से 25 हजार कीमत के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को 70 हजार में बेचा जा रहा था.

पुलिस के मुताबिक अब रेस्टोरेंट के मालिक और बाकी स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है. जांच में सामने आया है कि ये गैंग अब तक 50 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेच चुके है. जब्त किए गए 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को अब पुलिस सरकार से बात कर के जरूरत मंद लोगों को पहुंचाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें – यूपी के पंचायत चुनाव में चली आम आदमी पार्टी की झाड़ू, जाने कितनो ने दर्ज की जीत ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here