
द लीडर हिंदी : UP Board Exam- इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होने जा रही है. माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश 22 फरवरी से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू करने वाला है. डेटशीट पहले ही जारी हो चुकी है. अब परीक्षा से दो दिन पहले परीक्षा के समय में बदलाव की जानकारी सामने आई है.
इस बार परीक्षा नए समय पर होगी.सुबह की पाली में बोर्ड परीक्षा आधा घंटा देर साढ़े आठ बजे से होगी.तो वही शाम की पाली पहले की तरह दोपहर दो बजे से शुरू होगी. 22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार पांच क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. हर साल सुबह की पाली में परीक्षा आठ बजे से शुरू होती थी लेकिन पर इस बार साढ़े आठ बजे से होगी.वही दोपहर वाली परीक्षा 2 बजे से ही होगी.
बदल गया परीक्षा का समय
इस बार परीक्षा को लेकर कुछ बदलाव किये गए है.परीक्षा शुरू होने का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है. अब तक सुबह 7.30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा का समय बदलकर 8.30 बजे कर दिया गया है.वही परीक्षा 8.30 से 11.45 बजे तक होगी. साथ ही परीक्षा केंद्र पर दोनों पाली में आधे घंटे तक पहुंचने वालों को विलंब का कारण बताना होगा.
इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों की अनुमित पर प्रवेश दिया जाएगा. वही यूपी बोर्ड की तरफ से केवल पहली पाली का ही समय बदला गया है, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा (दोपहर 2 से 5.15 बजे तक) के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसकी सूचना केंद्रों पर चस्पा कराई जाएगी.
https://theleaderhindi.com/know-what-medicine-the-police-officers-are-taking-in-bareilly-ssp-office/
छात्रों के लिए जरूरी निर्देश दिये गए है. दरअसल परीक्षार्थियों को केंद्र पर सुबह 8 से 8.30 बजे तक प्रवेश मिलेगा. इसके बाद भी अगर कोई परीक्षार्थी 30 मिनट देरी से पहुंचता है तो केंद्र पर मौजूद अधिकारी की अनुमति पर परीक्षा दे सकेंगे.वही विकलांग एवं दृष्ट बाधित परीक्षार्थियों को निर्धारित अवधि के अतिरिक्त 20 मिनट प्रति घंटा के हिसाब से अतिरिक्त समय दिया जाएगा. वही यूपी सरकार कड़ी निगरानी के तहत परीक्षा का आयोजन कर रही है.