UP Assembly Election 2022 : भागीदारी संकल्प मोर्चा के ‘फैसले’ पर समाजवादी पार्टी से गठबंधन को राजी ओवैसी

द लीडर : समाजवादी पार्टी के साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)के सशर्त, गठबंधन प्रस्ताव की खबर को प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने खारिज कर दिया है. लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी को लेकर सांसद असदुद्​दीन ओवैसी के रुख में थोड़ी नरमी जरूर सामने आई है. एआइएमआइएम ने कहा कि अगर भागीदारी संकल्प मोर्चा सपा के साथ गठबंधन का फैसला करता है तो उसे कोई आपत्ति नहीं. (UP Assembly Election 2022)

समाचार एजेंसी आइएएनस के मुताबिक, एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्​दीन ओवैसी ने सपा के लिए नरम रुख बरते जाने का भी संकेत दिया है. दरअसल, पिछले दो दिन से एआइएमआइएम के हवाले से एक खबर काफी चर्चा में है. जिसमें ये दावा किया गया है कि 2022 का चुनाव जीतने पर समाजवादी पार्टी किसी मुस्लिम एमएलए को डिप्टी सीएम बनाती है. तो वो गठबंधन को राजी है.

एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने इस खबर को सिरे से नकार दिया है. ये भी कहा कि भाजपा को रोकने के लिए दूसरे सेकुलर दलों को साथ आने की जरूरत है. शौकत के इस बयान में भी पार्टी की ओर नरमी का अक्स नजर आता है. UP Assembly Election 2022


इसे भी पढ़ें – संघ पर क्यों अचानक हमलावर हुए अखिलेश यादव-बोले ‘BJP-RSS से UP की अस्मिता को खतरा, बांटते हैं समाज’


 

हैदराबाद से सांसद ओवैसी यूपी 2022 के विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. इसी कड़ी में उनका यूपी दौरा शुरू हो चुका है. जिसमें वे पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी को कवर कर चुके हैं.

यूपी में ओवैसी की पार्टी ने सुहेलद भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन करके भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है. इस पर एक सवाल उठ रहा है. वो ये कि ओवैसी यूपी में समाजवादी पार्टी को नुकसान पहुंचाएंगे. लेकिन इस आरोप के जवाब में एआइएमआइएम के नेता पार्टी को सपा गठबंधन में शामिल करने का मुद्​दा उठात देते हैं. UP Assembly Election 2022

छोटे दलों से हाथ मिलाएगी सपा, ओवैसी पर नहीं रुख साफ

समाजवादी पार्टी छोटे दलों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ये स्पष्ट कर चुके हैं. यहां तक कि आम आदमी पार्टी और चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर भी कोई ऐतराज नहीं है. लेकिन एआइएमआइएम के साथ गठबंधन को लेकर सपा ने अपना रुख साफ नहीं किया है.

मुस्लिम जनाधार वाली सीटों पर निशाना

यूपी के सियासी अखाड़े में ओवैसी का निशाना मुस्लिम जनाधार वाली 100 सीटों पर है. इसमें पश्चिमी यूपी के रामपुर, मुरादाबाद, संभल और पूर्वांचल के जिले शामिल हैं. मध्य यूपी में भी जल्द ही उनका दौरा प्रस्तावित है. जिसकी अधिकारिक तिथि स्पष्ट नहीं है. UP Assembly Election 2022

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव का IMC को पैगाम-साथ मिलकर लड़ें, मौलाना तौकीर ने अमीक के सामने ये रखीं शर्तें-शिकवे

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…