द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ती दिख रही है. इसी के साथ राज्य सरकार भी लगातार लोगों को ढील देने का प्रयास कर रही है. इसी सिलसिले में सोमवार 5 जुलाई से यूपी में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुलेंगे.
प्रदेश में जारी रहेगी साप्ताहिक बंदी
वहीं स्विमिंग पूल अभी नहीं खुलेंगे. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को प्रदेश में पहले की तरह साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: मुन्नवर राना के बेटे पर हमले के मामले में नया मोड़,शायर बोले-बिकरू कांड बनाने की कोशिश
कोविड का असर सिनेमाहाल संचालकों के व्यवसाय पर पड़ा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिनेमा हॉल संचालकों की जरूरतों और समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा है. सीएम ने कहा कि, कोविड का असर सिनेमाहाल संचालकों के व्यवसाय पर पड़ा है.
सीएम ने टीम-9 को दिए निर्देश
कोरोना प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश दिया कि, कोविड महामारी की नियंत्रित होती स्थिति के दृष्टिगत आगामी सोमवार, 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति दी जाए.
यह भी पढ़ें: मुंबई में एक और फर्जी कोविड टीकाकरण का मामला आया सामने, 5 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में अब कोरोना की स्थिति नियंत्रण में
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में अब कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है. संक्रमण दर न्यूनतम है. हर दिन ढाई लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम हो चुकी है.
24 घंटे में 133 नए केस
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख 70 हजार 723 कोविड टेस्ट किए गए, इसी अवधि में संक्रमण के 133 नए मामले आये हैं, जबकि 228 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
यह भी पढ़ें: अयोध्या डीएम ने हाईकोर्ट में रखा जवाब,जमीनों पर कब्जे के लिए नहीं बनाया जा रहा दबाव
अब तक 5 करोड़ 83 लाख 82 हजार से अधिक टेस्ट हुए
प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 83 लाख 82 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. अब तक 16 लाख 81 हजार 208 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.