उमरा और हज यात्रियों लेना होगी वैक्सीन की बूस्टर खुराक!

0
442

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने 1 फरवरी 2022 से सऊदी अरब के सभी नागरिकों और वहां रहने वाले 18 साल या उससे उम्र के लोगों को तवक्कलना ऐप पर “प्रतिरक्षा” स्थिति बनाए रखने के लिए कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर खुराक लेने का निर्देश जारी किया है। (Umrah Haj Pilgrims Vaccine)

नए फैसले का ऐलान उस मौके पर हुआ है, जब दुनियाभर में कोविड-19 के नए वैरिएंट आेमिक्रॉन को लेकर तनाव है। माना जा रहा है कि सऊदी अरब नए वैरिएंट के संभावित प्रसार को रोकने के लिए तैयारी में जुट गया है,। पिछले सप्ताह पहले ओमाइक्रोन संक्रमित पहले मामले के मिलते ही सऊदी अरब में उमरा और हज पर बंदिशों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं थीं।

हालांकि, अब तक पूरी तरह साफ नहीं कि गया है कि उमरा और हज के लिए गाइडलाइन में क्या नई तब्दीली है। लेकिन नए ऐलान से इतना इशारा तो मिल ही गया है कि ताजा फैसला उमरा और हज यात्रियों पर भी लागू होगा, जो सऊदी अरब के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें लेकर पहुंचेंगे।

अगर उन्हें दूसरी खुराक के आठ महीने बीत जाने के बाद भी बूस्टर खुराक नहीं मिली है, तो उन्हें कठिनाइयां आएंगी। तवक्कलना ऐप उनके रास्ते को रोक देगा। (Umrah Haj Pilgrims Vaccine)

सऊदी गृह मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश में साफ कहा है कि जिन लोगों को दूसरा बूस्टर लेना है, उन्हें पहले कोविड-19 की दूसरी खुराक लेने के बाद आठ महीने पूरे करने होंगे और जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक के आठ महीने से ज्यादा समय तक बूस्टर शॉट नहीं मिला है, वे 2 फरवरी से तवक्कलना एप पर ‘इम्यून’ स्टेटस से महरूम हो जाएंगे।

बूस्टर डोज के लिए अपॉइंटमेंट तवक्कलना और सेहती ऐप पर बुक किए जा सकते हैं।

ऐप में “इम्यून स्टेटस” होना आर्थिक, वाणिज्यिक, सांस्कृतिक, खेल, पर्यटन, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, सामाजिक या मनोरंजक कार्यक्रमों में भाग लेने, यहां तक ​​​​कि सार्वजनिक या निजी संस्थानों में प्रवेश करने के साथ-साथ विमान या सार्वजनिक वाहन में यात्रा करने के लिए जरूरी होगा। (Umrah Haj Pilgrims Vaccine)

हालांकि, जिन निवासियों को पहले आवेदन में सूचीबद्ध कोरोना वायरस वैक्सीन लेने से छूट दी गई थी, उन्हें बूस्टर शॉट लेने की जरूरत नहीं होगी। गृह मंत्रालय ने सभी से सभी सावधानियों, निवारक उपायों और तय हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करने पर जोर दिया है।


यह भी पढ़ें: उमरा करने से पहले जानें 20 जरूरी बातें


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here