उमरा करने से पहले जानें 20 जरूरी बातें

0
1059

मक्का में ड्राइवर गुलाम मुर्तजा ने कुछ दिन पहले उमरा किया। उनका जो तजुर्बा रहा, वह उन सभी को समझने जरूरत है, खासतौर पर उनको जो आने वाले दिनों में उमरा करने की सोच रहे हैं, या उनका वहां जाना तय है। इस बार उमरा करना पहले किए गए हज या उमरा से अलग एक नया अनुभव हो सकता है। गुलाम मुर्तजा के तजुर्बे से 20 बातें सामने आती हैं, जो बेहद काम की हैं।

इन बीस बातों का रखें ध्यान

1- आप उमरा के इरादे से काबा के इर्द-गिर्द या मस्जिद ए नबवी में प्रवेश चाहते हैं, तो आपके पास इंटरनेट के साथ एंड्राॅयड या आई फोन मोबाइल होना चाहिए। फोन में तवक्कलना एप्लिकेशन इंस्टॉल कर लें, क्योंकि प्रवेश के समय इसकी जरूरत पड़ सकती है।
2- आपके पास मोबाइल में आवेदन पंजीकरण का मैसेज भी होना चाहिए।
3- मोबाइल पर मैसेज आएगा कि टाइम टेबल के किस समय में आपको काबा पर जाने की मंजूरी दी गई है। वहां के लिए 3 घंटे का समय होगा। तीन घंटे बाद प्रशासन आपको काबा से हटा देगा।
4- ध्यान रखें, आपको तवाफ (काबा की परिक्रमा) और उमरा तीन घंटे में पूरा करना है।
5- नमाज अदा करने के लिए अलग से मैसेज के जरिए इजाजत लेनी होगी।
6- आपके पास कोरोना वायरस टीकाकरण (सऊदी सरकार द्वारा निर्धारित) का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
7- आपको सेहतमंद और फिट होना चाहिए। बीमार लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

8- पहले महिलाओं को उमरा के लिए मेहरम के साथ होना शर्त थी। अब अकेली महिला उमरा के लिए जा सकती है।
9- नौ साल से कम और 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को पवित्र मस्जिदों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।
10- दिए गए समय से पहले मस्जिद अल-हरम में प्रवेश नहीं कर सकते, यानी अगर आपका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक है, तो आप रात आठ बजे प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
11- एक बार निकलने के बाद दोबारा प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, चाहे वाशरूम जाना या कोई और मजबूरी हो।
12- उमरा जाने वालों से कहा जाता है कि वे अपना खाना-पीना कम कर दें ताकि उन्हें बार-बार टॉयलेट न जाना पड़े।
13- हरम शरीफ़ के आसपास कई होटल और दुकानें हैं, लेकिन महामारी के कारण अक्सर बंद रहते हैं, खाने के लिए आपको दूर जाना पड़ सकता है, खाना मिला भी तो बासी और महंगा हो सकता है। इसलिए हरम एरिया में जाने से पहले कुछ खाने-पीने की चीजें जरूर लें।
14- हरम एरिया में विभिन्न जगहों पर पीने के पानी के लिए इस्तेमाल होने वाले कूलर अब हटा लिए गए हैं। तवाफ के बाद पानी पिएं। प्रशासन के लोग आपको पानी देंगे।
15- तवाफ़ के बाद जो नफ़िल मक़ाम ए इब्राहिम में किया करते थे, उसकी अनुमति अब नहीं दी जाएगी, इसलिए नफ़िल करने के लिए, पहले सफ़ा मरवा (दो पहाड़ियां) जाएं और सई (जल्दी चलने की प्रक्रिया) से पहले एक उपयुक्त जगह देखकर नफ़िल अदा करें।

16- ब्लैक स्टोन और हतीम बंद हैं, किसी को भी उनके पास आने की अनुमति नहीं है।
17- हरम क्षेत्र का बाहरी प्रांगण वह जहां है जहां अब आप नमाज पढ़ सकते हैं और ज्यादा देर तक बैठ सकते हैं, यहां से शौचालय भी पास में है।
18- कोरोना वायरस के चलते दुकानें बंद हो सकती हैं, तय समय के लिए खुली हो सकती हैं, उस समय चीजें सही दाम पर मिलने की उम्मीद करें।
19- खाना पकाने की चीजें वहां से न खरीदें बल्कि अपने देश से खरीदें। केवल खजूर जितना ले सकते हैं, ले लीजिए, यह वहां का तोहफा भी है। इस बात का ध्यान रखें कि एयरपोर्ट पर ले जाने का क्या मानक है।
20- अपने घर और देश से कुछ जरूरी सामान अपने साथ ले जाएं, ऐसा न होने पर कुछ चीजों की बेवजह परेशानी महसूस हो सकती है।

यह भी पढ़ें: मस्जिद अल नबवी में अब माइक्रोचिप कालीनों का होगा इस्तेमाल


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here