Twitter ने एक घंटे के लिए आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को किया बन्द

द लीडर हिंदी,नई दिल्ली।ट्विटर ने शुक्रवार को आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद को अपना अकाउंट ऑपरेट करने से रोक दिया. कॉपीराइट ऐक्ट का बहाना बनाकर ट्विटर ने आज सुबह रविशंकर प्रसाद को अपने अकाउंट में लॉगइन करने से रोक दिया. प्रसाद अपने एक इंटरव्यू का हिस्सा शेयर करना चाह रहे थे, लेकिन नहीं कर सके. करीब एक घंटे तक रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट बंद रहा.

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी है कि ट्विटर ने उनका एक घंटे तक बंद कर दिया. मंत्री ने ट्वीट कहा है-ट्विटर ने मेरे अकाउंट का एक्सेस एक घंटे तक बंद रखा और इसके लिए अमेरिका के Digital Millennium Copyright Act के उल्लंघन का हवाला दिया है.

ट्विटर ने कहा है कि हम कॉपीराइट नियमों को बनाए रखने के लिए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. और इन नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले का अकाउंट सस्पेंड किया जा सकता है. अगर आपको अपना अकाउंट अनलॉक करवाना है तो ट्विटर के कॉपीराइट नियमों की समीक्षा करनी होगी.

इसके बाद अकाउंट दोबारा खोलते हुए ट्विटर ने कहा है-आपका अकाउंट अब इस्तेमाल किया जा सकता है. कृपया ध्यान रखें कि अगर आगे भी DMCAनोटिस आते हैं तो आपका अकाउंट सस्पेंड किया जा सकता है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…