त्रिपुरा हिंसा : दंगाईयों के खिलाफ एक्शन नहीं, बेकसूरों पर यूएपीए-SIO का ऐलान-डरेंगे नहीं, उठाते रहेंगे आवाज

द लीडर : स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑग्रेनाइजेशन ऑफ इंडिया (SIO) ने त्रिपुरा की मुस्लिम विरोधी सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने वाले सोशल मीडिया यूजर्स को निशाना बनाए जाने की सख्त लहजे में निंदा की है. एक बयान में एसआइओ ने कहा-”बहुसंख्यकवादी राज्य के इन हथकंडों से हम चुप नहीं रहेंगे. बल्कि सांप्रदायिकता के खिलाफ पूरी ताकत के साथ बोलते रहेंगे. जिन एक्टिविस्ट, छात्र, पत्रकार और वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. हम उनके साथ खड़े हैं.” (Tripura Violence UAPA SIO)

एसआइओ के राष्ट्रीय सचिव फवाज शाहीन ने एक प्रेस नोट जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स का हवाले देते हुए कहा कि, त्रिपुरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर ”विकृत और आपत्तिजनक सामग्री” पर अंकुश लगाने के बहाने कई ट्वीटर यूजर्स के अकाउंट सस्पेंड करने को कहा गया है. पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम-यूएपीए के तहत मामला भी दर्ज किया है.

 

दरअसल, 68 लोगों की एक सूची सामने आई है. जिसमें त्रिपुरा पुलिस ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक ट्वीटर को भेजे हैं. जिसमें अकाउंट सस्पेंड करने को कहा है. और उनके खिलाफ यूएपीए के अलावा भारतीय दंड संहिता की कठोर धाराएं लगाई गई हैं.


इसे भी पढ़ें-त्रिपुरा पुलिस ने सांप्रदायिक हिंसा कबूली, निष्पक्ष जांच में दंगाईयों पर नहीं आंच, वकीलों पर UAPA उलमा की गिरफ्तार से सवाल


 

इस पर एसआइओ ने कहा कि, ”सोशल मीडिया यूजर्स ने हिंसा की उन विभिन्न घटनाओं को प्रकाश में लाने में अहम भूमिका अदा की है. जिन्हें मुख्यधारा के मीडिया द्वारा नजरंदाज किया गया था. दूसरी तरफ राज्य की पुलिस और अधिकारियों ने इन आपराधिक तस्वीरों को कम करने और हालात सामान्य होने की झूठी तस्वीर पेश करने की कोशिश की.” (Tripura Violence UAPA SIO)

”त्रिपुरा पुलिस अल्पसंख्यक मुसलमानों की संपत्ति और आजीविका की रक्षा करने के अपने कर्तव्य को निभाने में पूरी तरह से विफल रही, क्योंकि इसने हिंदुत्ववादी संगठनों को खुली छूट दी. और अब दंगाइयों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करने की बजाय, निर्दोष सोशल मीडिया यूजर्स को सता रहे हैं.”

हम पुलिस द्वारा निशाने बनाए जा रहे व्यक्तियों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. और इन निंदनीय आरोपों के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेते हैं. हम त्रिपुरा के मुसलमानों के लिए न्याय और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करना जारी रखेंगे. पुलिस की यह मनमानी नहीं चलेगी. (Tripura Violence UAPA SIO)

त्रिपुरा पुलिस ने शुरुआत में सुप्रीमकोर्ट के दो वकीलों के खिलाफ यूएपीए लगाया था, जो फैक्ट फाइंडिंग टीम के साथ त्रिपुरा का दौरा करने गए थे. लेकिन अब एक नई सूची सामने आई है, जिसमें 68 लोगों के खिलाफ यूएपीए लगाए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि त्रिपुरा पुलिस ने इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…