भाजपा-सपा का कड़ा मुकाबला, आंवला में सीएम योगी, बरेली में अखिलेश यादव का चुनावी प्रचार

द लीडर हिंदी: भीषण गर्मी के साथ-साथ राजनीति का सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है.उत्तर प्रदेश के लिये आज रविवार का दिन काफी अहम है. तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों प्रचार तेज कर दिया है. रविवार को सीएम योगी आंवला में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे. वहीं बरेली में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी रैली को संबोधित करेंगे. सीएम योगी जहां धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में रैली करेंगे. तो वही अखिलेश यादव बरेली में इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में सभा करेंगे.

आज का दिन दोनों नेताओं के लिये कई माइनों में अहम माना जा रहा है.क्योकि 7 मई को बरेली में तीसरे चरण की वोटिंग होनी है.ऐसे में अपने उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाने के लिये दोनों दल के नेता आज चुनावी मैदान में उतरें है.बतादें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को आंवला में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. आंवला लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी रैली करेंगे. यहां सुभाष इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा होगी जिसके लिए बीजेपी की तरफ से तैयारियां पूरी की गई है.

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बरेली लोकसभा क्षेत्र में रविवार को रैली को संबोधित करेंगे. सपा-गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को अखिलेश संबोधित करेंगे. लाेकसभा चुनाव में सपा मुखिया की यह पहली रैली है, इसको लेकर सपा नेता लगातार तैयारियों में जुटे थे.वही अखिलेश यादव आज रविवार को दोपहर 2 बजे मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में सभा करेंगे.

बता दें बरेली सीट पर भाजपा ने छत्रपाल गंगवार को प्रत्याशी बनाया है. वहीं सपा ने प्रवीण ऐरन को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का पर्चा निरस्त हो चुका है.भाजपा व सपा के बीच मुकाबला कड़ा है.

भाजपा व सपा के बीच मुकाबला
मिली जानकारी के मुताबीक तीसरे चरण के मतदान वाली बरेली, बदायूं सहित अन्य सीटों पर मुख्यमंत्री की ताबड़तोड़ रैलियां प्रस्तावित हैं. भाजपा के आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे. यहां जनता से संवाद के बाद बदायूं में उनकी जनसभा होगी.

नाथनगरी में सपा मुखिया की रैली
बताते चले सपा मुखिया अखिलेश यादव रविवार को बरेली लोकसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे.सपा-गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के पक्ष में जनमत जुटाने के लिए वह बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी के रोड शो के बाद सपा की इस रैली पर राजनीतिक दलों की खास नजर भी होगी.वही सपा भी इसमें भीड़ जुटाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. सपा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे पार्टी अध्यक्ष जनसभा स्थल पहुंचेंगे.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…