द लीडर : ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद अब मुंबई की वकील निकिता जैकब और शांतनु पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो गए हैं. सोमवार को दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस में ये दावा किया कि दिशा ने निकिता और शांतनु के साथ मिलकर ये टूलकिट बनाया था. जिसे टेलीग्राम के जरिये दिशा ने ग्रेटा थनबर्ग को भेजा था. (Toolkit Nikita Jacob Shantanu Disha)
दिल्ली पुलिस साइबर सेल के ज्वॉइंट कमिश्नर प्रेमनाथ ने कहा कि जांच में ये पता चला है कि गणतंत्र दिवस से पहले ट्वीटर पर तूफान खड़ा करने की साजिश रची गई. इसके लिए 11 जनवरी को जूम मीटिंग हुई. जिसमें खालिस्तानी समूह कनाडियन-महिला पुनीत के जरिये दिशा, निकिता, शांतनु और अन्य लोगों को जोड़ा गया. जिस तरह टूलकिट का एक्शन प्लान तैयार हुआ, ठीक वैसे ही किया गया. ये सब पुर्वनियोजित था.
जांच में ये भी बात सामने आई कि काव्य न्याय फाउंडेशन के संस्थापक एम ओ धालीवाल अपने कनाडा में रह रहे सहयोगी पुनीत के जरिए निकिता जैकब से संपर्क किया। उनका मकसद गणतंत्र दिवस से पहले और बाद में ट्विटर स्टॉर्म और डिजिटल स्टाइक करना था: प्रेम नाथ, ज्वाइंट CP साइबर सेल https://t.co/GZvcReAZZ6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021
किसान आंदोलन : 22 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि गिरफ्तार, पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
निकिता जैन मुंबई की एक वकील हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक निकित से पहले ही पूछताछ की जा चुकी हैं. और उनसे कहा गया था कि वे 12 फरवरी तक बाहर नहीं जाएंगी.
इस मामले में पहले ही बेंगलुरु के एक कॉलेज की स्टूडेंट दिशा रवि को साजिश और देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। #ToolkitCase https://t.co/rgDVmVoyn5
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 15, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिशा की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को कहा कि, देश चुप नहीं रहेगा.
दिशा रवि की गिरफ्तारी के एक दिन बाद और 'टूलकिट' मामले को लेकर निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए जाने के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (@RahulGandhi) ने सोमवार को सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि "भारत चुप नहीं रहेगा"। #DishaRavi pic.twitter.com/EZ3zm4w1Oe
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 15, 2021
सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने दिशा रवि की गिरफ्तारी पर कहा है-आज के भारत में किस तरह दिशा रवि और नवदीप कौर जैसे निस्वार्थी सामाजिक कार्यकर्तओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. तब मुझे सोफी शोल की कहानी याद आ रही है, पढ़िए उसे.
When one sees how young, selfless public spirited activists like #DishaRavi & #NodeepKaur are being arrested in India Today, I am reminded of the story of Sophie Scholl who was beheaded by guillotine in Nazi Germany for resisting the Nazis. Read her inspiring story pic.twitter.com/33TQEVxwbM
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) February 15, 2021
दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 80 दिनों से किसान आंदोलन चल रहा है. बीती 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली थी, जिसमें हिंसा भड़क गई थी. इसके बाद, पुलिस आंदोलन को लेकर अधिक सख्त हुई.
इसी से जुड़ी एक खबर को अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना ने ट्वीट किया था. बाद में स्वीडन की जानीमानी युवा पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी एक ट्वीट किया. ग्रेटा ने जो पहला ट्वीट किया था, उसे डिलीट कर दिया था. बताते हैं कि ग्रेटा के उसी ट्वीट में टूलकिट थी.
लिहाजा दिल्ली पुलिस ने टूलकिट मामले में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की. पहले ऐसी खबरें आईं कि ग्रेटा के नाम एफआइआर हुई. हालांकि पुलिस ने फौरन ही साफ किया था कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसमें किसी का नाम नहीं है.
इसी मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस ने 13 फरवरी की रात को दिशा को बैंगलुरू से गिरफ्तार किया था.