सावन के तीसरे सोमवार पर बरेली में हाई अलर्ट, सोमवार को सभी कालेज बंद

The leader hindi:

द लीडर. सावन का महीना चल रहा है। जगह जगह कांवड़ यात्राएं निकाली जा रही हैं। विवाद भी खड़े हो रहे हैं. उसे देखते हुए प्रशासन ने बरेली में काफी सख्ती कर दी है। ऐसा परगवां में कांवड़यात्रा निकाले जाने के दौरान तनातनी और हाईवे इत्यादि पर हो रहे हादसों को देखते हुए किया गया है। तीसरे सोमवार को कहीं कोई नया विवाद नहीं खड़ा हो, उसे देखते हुए एहतियातन कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

बरेली कार्यालय
बरेली कार्यालय

इसी के चलते बरेली में UP board, cbse, icsc बोर्ड के सभी शिक्षण संस्थाओं, टेक्निकल कॉलेज, महाविद्यालयों, आईटीआई और अन्य शिक्षण संस्थाओं में दिनांक 1 अगस्त 2022 के अवकाश की घोषणा कर दी है। डीएम शिवकांत द्विवेदी ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि अगर किसी शिक्षण संस्था में किसी बोर्ड से पूर्व नियोजित परीक्षा निर्धारित की गई है तो वे यथावत होंगी।

बरेली में बैठक करते डीएम शिवाकांत द्विवेदी.

इससे पहले यूपी के बरेली जिले के परगमा गांव में कांवड़ियों पर घर की छतों से गंदा पानी फेंकने का मामला आया था। जिसकी वजह से काफी हंगामा हुआ। दो समुदाय आमने सामने हो गए। यही वजह है की प्रशासन कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है और हर मंदिर के पास भरी संख्या में पुलिस तैनात है। पूरे बरेली शहर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है जिससे किसी तरह की दुर्घटना न होने पाए।

पूरी खबर देखने के लिए वीडियो देखें:

 

ये भी देखें: 

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.