Tokyo Olympics javelin throw final : नीरज चोपड़ा ने जीता Gold Medal, रचा नया इतिहास

द लीडर : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया है. वह एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

जबकि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी. इससे पहले वर्ष 2008 में बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर राइफल शूटिंग में भारत को गोल्ड मेडल जीता था.

नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता (भाला फेंक) मेें 87.58 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मेडल हासिल किया. जबकि सिल्वर मेडल 86.67 मीटर के थ्रो के साथ याकूब वेडले और ब्रॉन्ज मेडल 85.44 मीटर के थ्रो के साथ वी वेसले जीता. दोनों ही चेक रिपब्लिक के खिलाड़ी है.


पी वी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास, लगातार 2 ओलिंपिक में जीते मेडल


भारत टोक्यो ओलंपिक में अब तक नीरज के गोल्ड मेडल काे मिलाकर कुल 7 पदक जीत चुका है. यह अपने आप में एक नया रिकार्ड है. क्योंकि भारत ने अब तक इतने मेडल किसी ओलंपिक में नहीं जीते हैं. 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में भारत को छह पदक मिले थे.

वेटर चौथे तो नदीम पांचवें स्थान पर रहे

फाइनल मुकाबले में जर्मन खिलाड़ी जोहानेस वेटर 85.30 मीटर थ्रो के साथ चौथे और पाकिस्तान के अरशद नदीम 84.62 मीटर के थ्रो के साथ पांचवे स्थान पर रहे.

पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को ट्वीट करके बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि “टोक्यो में इतिहास लिखा गया है नीरज चोपड़ा ने जो उपलब्धि हासिल की उसे हमेशा याद किया जाएगा. युवा नीरज ने असाधारण प्रदर्शन किया है. उन्होंने अद्भुत जुनून और अदम्य धैर्य दिखाया. गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई.

बजरंग पूनिया ने जीता ब्रांज मेडल

शनिवार का दिन भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में डबल धमाके से कम नहीं था. नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर जहां एक ओर भारत का नाम चैंपियन के तौर पर दर्ज कराया. वहीं दूसरी ओर बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में ब्रांज मेडल भारत की झोली में डाल दिया.

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने यह मेडल कजाखस्तान के खिलाड़ी दौलेत नियाजबेकोव को हराकर जीता. उन्होंने कुश्ती में उसे 8-0 के भारी अंतर से हराया.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Cricket: बुमराह बने आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ, पैट कमिंस को पछाड़ा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर माह के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। वहीं महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने बाजी मारी।

IPL 2025: कहां खेला जाएगा आईपीएल का पहला मैच? बड़ा अपडेट आया सामने

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इस बार आईपीएल का पहला और फाइनल मैच कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।