ओलंपिक में बॉक्सर लवलीना ने जीता कांस्य, PM मोदी ने दी बधाई

0
258

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। ओलंपिक में बॉक्सर लवलीना ने कांस्य पदक जीता है. वहीं भारत के पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया ने सेमीफानल में पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन से बात की और उन्हें कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में हंगामा कर रहे छह सांसदों को किया गया निलंबित, जानें कौन हैं शामिल

लवलीना की जीत नारी शक्ति की प्रतिभा और तप का प्रमाण

पीएम मोदी ने उनसे कहा कि, लवलीना की जीत हमारी नारी शक्ति की प्रतिभा और तप का प्रमाण है. उन्होंने यह भी कहा कि, उनकी सफलता हर भारतीय के लिए और विशेष रूप से असम और पूर्वोत्तर के लिए बहुत गर्व की बात है.

छोटी सी उम्र में लवलीना ओलम्पिक जीतने वाली तीसरी खिलाड़ी बनीं

बता दें कि, 23 वर्ष की छोटी सी उम्र में लवलीना ओलम्पिक जीतने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गयी है. उससे पहले ये कमाल बॉक्सर विजेंदर और मेरीकॉम कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:  दिल्ली रेप की घटना पर सियासत, BJP ने राहुल गांधी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

लवलीना ने अपने पहले ही ओलम्पिक में ये कमाल कर दिखाया है, हालांकि वे गोल्ड या सिल्वर मेडल जीतने के लिए ज़िद ठाने बैठी थी. लेकिन आज जब वे दुनिया की नम्बर वन खिलाड़ी बुसानेज सुरमेनेली से हार गयीं.

जितना सोचा था उतना नहीं हो पाया- लवलीना

लवलीना ने कहा है कि, वह सेमीफाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर सकती थीं. लवलीना ने कहा कि, मेडल जीतकर अच्छा लग रहा है. लेकिन जितना सोचा था उतना नहीं हो पाया. फिर भी मेडल मिला, देश के लिए मैं मेडल हासिल कर पाई. इसे लेकर मैं खुश हूं.

यह भी पढ़ें:  जारी हो गए पेट्रोल-डीज़ल के ताज़ा रेट, चेक करें अपने शहर में फ्यूल के दाम

इस मुक़ाबले में वे 2019 की विश्व चैम्पियन तुर्की की सुरमेनेली से 0-5 से पराजित हो गयी. हालांकि बॉक्सिंग के जानकारों कि मानना है कि, लवलीना का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. लवलीना की नज़रें टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर थी. लेकिन क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में लवलीना का मुकाबला वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों के साथ हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे ओलम्पिक दल को 15 अगस्त पर लाल क़िले की प्राचीर पर आमंत्रित किया है, दिन में बाद में वे खिलाड़ियों को अपने सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आमंत्रित करेंगे, इनमें लवलीना भी शामिल होगी.

यह भी पढ़ें:  ‘जुमले देने में PM का कौशल’: मोदी सरकार की योजना पर कांग्रेस सांसद का तंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here