TMC ने जवाहर सरकार को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, दिनेश त्रिवेदी की लेंगे जगह

द लीडर हिंदी, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी पूर्व आईएएस अधिकारी और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार को राज्यसभा भेज रही है. टीएमसी ने ट्वीट करके आधिकारिक तौर पर ये घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ से पकड़ गए आतंकियों का कानपुर कनेक्शन, चमनगंज से खरीदा था असलहा

जवाहर सरकार ने प्रसार भारती के सीईओ के रूप में काम किया

जवाहर सरकार ने कुछ समय तक प्रसार भारती के सीईओ के रूप में काम किया था. उन्हें मोदी सरकार के कड़े आलोचक के रूप में जाना जाता है. दिनेश त्रिवेदी के त्यागपत्र के बाद राज्यसभा सीट खाली हुई थी.

तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट कर दी जानकारी

तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा कि, हमें संसद के उच्च सदन में श्री जवाहर सरकार को मनोनीत करते हुए प्रसन्नता हो रही है. सरकार ने लगभग 42 साल सार्वजनिक सेवा में बिताए और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ भी थे. सार्वजनिक सेवा में उनका अमूल्य योगदान हमें अपने देश की और भी बेहतर सेवा करने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें:  आज़म ख़ान को लेकर एएमयू के छात्रनेता फरहान जुबेरी से जानिए एआइएमआइएम का गुप्त एजेंडा

दिनेश त्रिवेदी ने जो राज्यसभा सीट छोड़ी थी, उसपर 9 अगस्त को उपचुनाव

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट पर उपचुनाव नौ अगस्त को होंगे. फरवरी में राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले त्रिवेदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें:  यूपी चुनाव में बीजेपी की अपने सभी दिग्गजों को चुनाव लड़ाने की तैयारी,जानिए किस सीट पर किसकी दावेदारी

टीएमसी के सीट जीतने की संभावना है क्योंकि उसके पास प्रचंड बहुमत है और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, जो मार्च में पार्टी में शामिल हुए थे, को संसद के उच्च सदन में भेजे जाने की संभावना है.

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…