राम के नाम पर लूट ! कांग्रेस और टीएमसी ने की CBI जांच की मांग, PM मोदी से मांगा जवाब

द लीडर हिंदी, दिल्ली। कांग्रेस ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से संबंधित एक जमीन सौदे में लगे भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर जवाब मांगा है. कांग्रेस ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ‘घोटाले’ पर जवाब देना चाहिए.

यह भी पढ़े: पूरी दुनिया में प्रतिरोध के प्रतीक चे ग्वेरा का आज जन्मदिन है, इस तरह बने महानायक

रणदीप सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट से किया यह आग्रह

इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए.पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट से यह से आग्रह किया कि, वह मंदिर निर्माण के चंदे के रूप में प्राप्त राशि और खर्च का ऑडिट करवाए. साथ ही चंदे से खरीदी गई सारी जमीन की कीमत को लेकर भी जांच की जाए.

सुरजेवाला ने सवाल किया कि, प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए कि क्या भगवान राम की आस्था का सौदा करने वाले पापियों को मोदी जी का संरक्षण प्राप्त है? मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर इतना बड़ा कदाचार भाजपा नेताओं ने कैसे किया?’ उन्होंने यह भी पूछा, ‘इस प्रकार और कितनी जमीन मंदिर निर्माण के चंदे से औने-पौने दामों पर खरीदी गई है?’

यह भी पढ़े: UP : निकाह पढ़ने में अटकने लगा दूल्हा, मजहब की खुली पोल, लोगों ने जमकर पीटा

टीएमसी ने भी उठाई जांच की मांग

तृणमूल राज्य सभा सांसद सांतनू ने कहा कि, उम्मीद करते हैं कि, केन्द्रीय दल राम मंदिर घोटाले की जांच के लिए अयोध्या पहुंचेगा. जमीन की कीमत सिर्फ पांच मिनट में 2 करोड़ से बढ़कर 18.5 करोड़ रुपये हो गई.

नरेन्द्र मोदी से मांगा स्पष्टीकरण

इस बारे में अंतरराष्ट्रीय नेता नरेन्द्र मोदी से स्पष्टीकरण चाहते हैं, जिन्होंने कोरोना की तीन वैक्सीन के दाम तय कर दिए और जी-7 बैठक में ‘वन वर्ल्ड वन हेल्थ पॉलिसी’ की बात की.”

पूर्व विदेश मंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता यशवंत सिन्हा प्रधानमंत्री मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट पर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: जन्मदिन विशेष : इस्लामी जगत में सबसे पहले आला हजरत ने फतवा देकर लगाई कागज के नोट पर शरई मुहर

उन्होंने कहा. “राम का साथ, मोदी का विश्वास और हमारा विकास. हद ही हो गई. राम को भी नहीं छोड़ा. अब क्या बचा? मोदी है तो मुमकिन है.”

दूसरी तरफ, राम मंदिर के लिए जमीन की खरीद में घोटाले का आरोप लगने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर के लिए जमीन की खरीद में फर्जीवाड़े का आरोप भ्रामक और राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि मंदिर की सभी जमीन ओपन मार्कट प्राइस से कम कीमत पर खरीदी गई है.

यह भी पढ़े: सीएम केजरीवाल का ऐलान, 2022 में गुजरात की 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP

ट्रस्ट की तरफ से जारी बयान में यह कहा गया है- “आरोप (धोखाधड़ी के) भ्रामक और राजनीतिक घृणा से प्रेरित हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से खरीदी गई सभी जमीन मार्केट की कीमत पर खरीदी गई है.”

 

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…