CM योगी के आदेश का असर, लखनऊ लाई गई कोरोना वैक्सीन की बड़ी खेप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वैक्सीनेशन बढ़ाने के आदेश का बड़ा असर देखने को मिला है. सीएम योगी के प्रयासों से वैक्सीन की बड़ी खेप लखनऊ पहुंची है. इसे मुंबई से लखनऊ लाया गया है.

यह भी पढ़े: दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी, नवनीत कालरा की तलाश में जुटी पुलिस

वैक्सीन के लिए किया गया था एडवांस पेमेंट

जानकारी मिली है कि, Covishield की 3.5 लाख डोज़ की खेप लखनऊ पहुंची है. यह खेप मुम्बई-लखनऊ Air India की फ्लाइट से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचाई गई है. सीएम योगी के आदेश के बाद, यूपी सरकार द्वारा कोविशील्ड और को-वैक्सीन निर्माता कम्पनियों को 50-50 लाख डोज़ के ऑर्डर के साथ एडवांस पेमेंट किए गए थे.

10 मई से रफ्तार पकड़ेगा टीकाकरण अभियान

गौरतलब है कि, यूपी सरकार कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान को सोमवार (10 मई) से और ज्यादा रफ्तार देने जा रही है. राज्य के 7 जिलों में 18 साल और उससे ऊपर के उम्र के लोगों को टीका लगाने का अभियान शुरू हो चुका है. अब 10 मई को 11 और जिलों में वैक्सीनेशन दी जाने वाली है.

यह भी पढ़े: सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली के 300 स्कूलों में लगेगा कोरोना वायरस का टीका

इस अभियान में किसी तरह की कोई रुकावट न आए, इसके लिए समस्त अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में युद्धस्तर पर शुरू होने वाली इस वैक्सीनेशन ड्राइव के सबसे ज्यादा लाभ 18 साल से ऊपर के युवाओं को मिलेगा.

18 महानगरों में शुरू होगा अभियान

माना जा रहा है कि, टीकाकरण के गति पकड़ने के बाद कोरोना के जंग जीतने में काफी आसानी होगी. सीएम योगी के निर्देश पर 18 जिलों में सोमवार से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के लिए 18-44 साल के लाभार्थियों के लिए अलग बूथ बनाए गए हैं. मौजूदा समय में राज्य में करीब 7 हजार बूथ पर वैक्सीनेशन जारी है. अब 18 महानगरों में इस अभियान के शुरू होने के बाद बूथों की संख्या भी बढ़ेगी.

यह भी पढ़े: UP : सैनिकों के नाम पर जोश पैदा करतीं सरकारें और फौजी को बेरहमी से पीटती पुलिस, वीडियो वायरल होने पर सब इंस्पेक्टर निलंबित

 

indra yadav

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.