सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली के 300 स्कूलों में लगेगा कोरोना वायरस का टीका

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अब 300 स्कूलों में कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा सकेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि, दिल्ली में अभी 1 लाख लोगों को रोजाना वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसे तेजी से बढ़ाने की जरूरत है.

यह भी पढ़े: बंगाल हिंसा का क्या है सच? MHA की टीम पहुंची राजभवन, हिंसा की स्थिति का करेगी आकलन

अब तक 40 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

उन्होंने कहा कि, अब तक 40 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. दिल्ली की जनसंख्या लगभग 2 करोड़ है. मोटे तौर पर 1 करोड़ लोग 18 से 45 साल के बीच, 50 लाख लोग 18 से कम और इतने ही लोग 50 साल से ऊपर के हैं. इसका मतलब है कि, इन लोगों के लिए दिल्ली को वैक्सीन की 3 करोड़ डोज चाहिए. इनमें से अभी तक 40 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. यानी कि, अभी दिल्ली को 2 करोड़ 60 लाख वैक्सीन और चाहिए.

1 लाख लोगों को रोज वैक्सीन लग रही

सीएम ने कहा कि अभी 1 लाख लोगों को रोज वैक्सीन लगा रहे हैं. सबसे बड़ी अड़चन वैक्सीन की उपलब्ता को लेकर है. अगर हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल जाए तो तीन महीने में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि, 80 लाख वैक्सीन प्रतिमाह या 3 लाख वैक्सीन रोजाना लगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरत है कि दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिले. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के प्रिसिंपल साइंटिफिक एडवाइजर ने भी चेतावनी दी है कि कभी भी कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. ऐसे में वैक्सीनेशन से ही हम कोरोना की दूसरी या तीसरी लहर से बच सकते हैं.

यह भी पढ़े: असम के CM पर अटकलें हुईं तेज, जेपी नड्डा के घर पर मिले सर्बानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा

केंद्र सरकार से मदद करने की अपील

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, इस स्थिति को देखते हुए वे केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि, जिस तरह अभी तक मदद मिली है, उसी तरह वैक्सीन उपलब्ध कराने में भी मदद की जाए, ताकि दिल्ली में कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया जा सके.

कई जगह के लोग दिल्ली आकर वैक्सीन लगवा रहे है

मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि, दिल्ली में सिर्फ राजधानी में रहने वाले लोग ही वैक्सीन नहीं लगवा रहे, बल्कि एनसीआर से भी लोग दिल्ली में टीका लगवाने आ रहे हैं. लोग नोएडा, फरीदाबाद और कई अन्य जगहों से लोग दिल्ली में आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. इसलिए हमें वैक्सीन की ज्यादा जरूरत है.

यह भी पढ़े: अंतरिक्ष से धरती पर गिरने ही वाला है चीन का भारी रॉकेट!

सीएम ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि दिल्ली के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया जा सके.

 

 

 

indra yadav

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.