लंदन से भारत लौट आया ये खिलाड़ी, अब होगी धुंआधार खेल की तैयारी- पढ़ें

द लीडर हिंदी : धर्मशाला में 7 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी है.इस मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. वही टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोट के चलते बीच सीरीज स्क्वॉड से बाहर हो गया था. इस खिलाड़ी पर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है.भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

इस बीच राहुल मेडिकल चेकअप के बाद लंदन से भारत लौट आए हैं. राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी. वह अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत के बाद से बचे हुए सभी मैचों से बाहर हो गए थे. अब उनके आईपीएल में खेलने की संभावना है.

बता दें पिछले साल भारत के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल को आईपीएल के दौरान ही चोट लगी थी, जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कुछ मैच नहीं खेल पाए थे. उन्होंने पिछले साल सर्जरी कराई थी. अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द महसूस करने के बाद राहुल ने अपनी चोट पर विशेषज्ञ की राय लेने के लिए लंदन गए थे.अब खबर मिल रही है की, केएल राहुल लंदन से लौट आए हैं. वे बंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) पहुंच गए हैं. उन्हें जल्द एनसीए से खेलने के लिए हरी झंडी मिलेगी.

अब राहुल इंडियन प्रीमियर लीग के लिए फिट होने की राह पर हैं, जो 22 मार्च से शुरू होगी. बता दें कि राहुल के लिए ये आईपीएल अहम होगा. टी-20 वर्ल्डकप के मद्देनजर बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चयन के लिए दावेदारी ठोकना चाहेंगे. उनके करियर की बात करें तो एशिया कप 2023 में उन्होंने वापसी की और बतौर विकेटकीपर मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन किया. वर्ल्डकप में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा.

ये भी पढ़ेें-https://theleaderhindi.com/what-will-happen-to-india-pakistan-friendship-with-this-congratulatory-message-read-this-news/

22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुआत होने जा रही है. केएल राहुल लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान हैं, जो आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. माना जा रहा है कि केएल राहुल इस मैच से मैदान पर वापसी कर सकते हैं. वह फिलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं. उन्हें जल्द ही एनसीए से रिटर्न टू प्ले सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…