इस मशहूर सिंगर का राजनीति की दुनिया में पहला कदम, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी में हुई शामिल

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीति दुनिया में बॉलीवुड की दुनिया की एक महान हस्ती ने कदम रखा है.मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल की सियासी पारी शुरू हो गई. चुनाव से ठीक पहले वो बीजेपी में शामिल हुईं.अब से कुछ ही देर बार लोसकभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है.ऐसे में बीजेपी में अनुराधा पौडवाल को मौका देना बीजेपी के लिये फायदा पहुंचा सकता है.बता दें अनुराधा पौडवाल आज शनिवार, 16 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. बता दें बीजेपी सरकार अपने खेमें में पहले भी बॉलीवुड कलाकारों को जगह दे चुकी है. जिसमें रवि किशन, मनोज तिवारी जैसे बड़े कलाकार मौजूद है.

वही अब बीजेपी का चेहरा बनकर अनुराधा पौडवाल उभरने वाली है. बता दें उन्होंने नई दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. 80 और 90 के दशक में अपने हिट गानों और भक्ति संगीत के लिए मशहूर गायिका ने पार्टी में शामिल होने पर खुशी भी जताई और इसके कारण का भी खुलासा कियावही अनुराधा पौडवाल ने कहा कि वे ऐसी सरकार में शामिल होकर खुश हैं, जिसका सनातन धर्म से गहरा संबंध है.बता दें लोकसभा चुनाव का ट्रंप कारड बीजेपी अपने जात,वाद के दांव पर खेलने वाली है.ऐसे में अनुराधा पौडवाल ने भी इसकी तस्वीर साफ कर दी.

दिल्ली में पार्टी के सीनियर लीडरों की मौजूदगी के बीच उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है.उन्होंने कहा कि मैं उस पार्टी में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन धर्म से गहरा नाता है. अनुराधा संगीत की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. 2024 के फाइनल मुकाबले से पहले बीजेपी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

जानिए अनुराधा पौडवाल क्या बोली बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ?
बता दें गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि ऐसी सरकार में शामिल होने जा रही हूं, जिसका सनातन धर्म से गहरा नाता है. यह मेरा सौभाग्‍य है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं.बता दें अनुराधा पौडवाल ने ऐसे समय पर बीजेपी का दामन थामा है जब एक घंटे बाद चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करने वाला है और लोकसभा चुनाव को भी एक महीने से भी कम समय बचा है..

गीत की दुनिया में काफी सम्मान मिला
मशहूर सिंगर अनराधा पौडवाल का नाम संगीत की दुनिया में काफी सम्मान से लिया जाता है. 90 के दशक में अपनी आवाज से लोगों के दिलों में छाने वाली अनुराधा पौडवाल ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं और भजन भी गाया था. इस बात का जिक्र उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/who-is-yasin-malik-government-has-banned-his-party-for-5-years-read/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…