बीजेपी के इस मंत्री ने दिया हिजाब पर विवादित बयान, तो मच गया कोहराम

0
45

द लीडर हिंदी: एक बार फिर राजस्थान की राजधानी जयपुर के बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान ने बवाल मच दिया. इससे पहले राजस्थान में सरकार बदलने के साथ ही नवनिर्वाचित विधायक ने “एक्शन” लेना शुरू कर दिया था उन्होंने नतीजों के दूसरे दिन ही हवामहल से सड़क के किनारे नॉनवेज बेचने वालों को धमकाते नज़र आए थे जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था इसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी.

अब एक बार फिर बालमुकुंद सुर्खियों में आ गए है. उन्होंने हिजाब को लेकर एक बयान दिया है. जिसपर कोहराम मच गया है. बयान का विरोध करते हुए छात्राएं सड़कों पर उतर गर्इं. छात्राओं ने सुभाष चौक थाने का घेराव करते हुए हवामहल विधानसभा से विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की. प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का आरोप है कि स्कूल के एनुअल फंक्शन में स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था.

जहां उन्होंने हिजाब को लेकर कथित तौर पर टिप्पणी की. गौरतलब है कि जयपुर के गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं सड़कों पर उतर आर्इं और हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्राओं ने आरोप लगाया कि एनुअल फंक्शन के मौके पर स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था, उन्होंने यहां पर आकर हिजाब को लेकर विवादास्पद बातें कहीं. छात्राओं के अनुसार, एनुअल फंक्शन में हवामहल से बीजेपी विधायक ने धार्मिक नारे लगवाए.छात्राओं ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में हिंदू-मुस्लिम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

.

अब हिजाब पर राजनीति शुरू हो गई है. बता दें हिजाब विवाद को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि स्कूल में जो हालात बने उसकी जांच कराई जाएगी. किसी भी हाल में धर्मांतरण नहीं होने देंगे. स्कूलों में ड्रेस कोड ही लागू रहेगा.