राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के साथ बजट सत्र 2024 का आगाज

0
38

द लीडर हिंदी: आज से संसद के बजट सत्र का आगाज हुआ. संसद के संयुक्त सदन की शुरूआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधित के साथ हुई. वही सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने ‘आदतन हुड़दंगी’ सांसदों को नसीहत दे डाली. सत्र की शुरूआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया है.

पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत राम-राम से की.उन्होंने सभी से राम-राम कहा. बता दें संसद के संयुक्त सदन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज संबोधित किया. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.इस के बाद राष्ट्रपति ने अपने भाषण में राम मंदिर, आर्टिकल 370, तीन तलाक और भारतीय न्याय संहिता का जिक्र किया. वही राम मंदिर पर जोर देते हुए उन्हें अपने भाषण में तीन बार राम मंदिर का जिक्र किया.

इस दौरान पूरे सदन में सत्तारूढ़ सदस्यों ने जय श्रीराम के नारे लगाए. वही राष्ट्रपति का अभिभाषण खत्म होने के बाद. पहले लोकसभा की कार्यवाही 1 फरवरी को लिए स्थगित कर दिया गया. इसके कुछ देर बाद ही राज्यसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित हो गई. बता दें एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट पेश करेंगी.

राम मंदिर को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू ने कही ये बात
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि एक समय ऐसा आता है जब सभ्यता के कालखंड में जो सदियों का भविष्य तय करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में भी ऐसे अनेक मुकाम आए हैं. इस साल 22 जनवरी को भी देश ऐसे ही एक पड़ाव का साक्षी बना है. सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजमान हैं. ये करोड़ों देशवासियों की इच्छा और आस्था का सवाल था

5 दिन में 13 लाख श्रद्धालु गए अयोध्या-राष्ट्रपति मुर्मू
इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने बताया कि अयोध्या धाम में ही प्राण प्रतिष्ठा के बाद 5 दिनों में ही 13 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए जा चुके हैं. इसके बाद सदस्यों ने जय श्रीराम के नारे लगाए. राष्ट्रपति ने सभी तीर्थस्थलों पर सुविधाओं का विकास किया जा रहा है.

बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने एक घंटे 13 मिनट तक के पूरे भाषण में सरकार की नीतियों और विजन का खाका खींचा. और उनकी उपलब्धियों को गिनाया. इसके बाद संसदीय प्रणाली का निर्वाह करते हुए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने अंग्रेजी में संक्षिप्त रूप से संबोधित किया. उनके संबोधन के बाद राष्ट्रगान हुआ.इसी के साथ संसद के बजट सत्र का पहला दिन भी खत्म हुआ.