घने कोहरे के बीच मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी, लुढ़का पारा

0
53

द लीडर हिंदी: मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी आखिर सच हो गई. दिल्ली-एनसीआर में सुबह घने कोहरे के बाद दोपहर में हल्की बारिश हुई.वही कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. बारिश के बाद और पारा लुढ़का है.करीब 2 महीने बाद राजधानी दिल्ली भीगी.बता दें मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी. बता दें जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था.

बदन को गला देने वाली सर्दी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.कोहरे और कड़ाके की ठंड से लोग अपने घरों में दुबक के रहने पर मजबूर है.वही यूपी के कई जिलों में धूप-छांव की आंख मिचौली जारी है.राजधानी दिल्ली में मौसम ने करवट ली है.बता दें दिल्ली -एनसीआर में सुबह घने कोहरे के बाद दोपहर होते-होते कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. बारिश की वजह से पारा और लुढ़क गया है.मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने पहले ही 31 जनवरी को बारिश की भविष्यवाणी कर रखी थी. इसके अलावा 1 फरवरी को हल्की बारिश और 3 फरवरी को भी हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. बारिश की वजह से सुबह-सुबह छाने वाले घने कोहरे से निजात मिल सकती है. दिल्ली-एनसीआर में तकरीबन 2 महीने बाद बारिश हुई है.

इससे पहले नवंबर में यहां बारिश हुई थी. इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड और हिमाचल में भी पहाड़ी इलाकों पर भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इसका असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है जहां पारा और ज्यादा लुढ़क सकता है.

बुधवार को सुबह घना कोहरा
बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही थीं. विजिबिलिटी जीरो थी. कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर तक भी दिखाई नहीं दे रहा था. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री कम है.

बता दें दिन के लिए आईएमडी के पूर्वानुमान से पता चला है कि अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

सुबह, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके घने कोहरे से ढके रहे, जिससे विजिबिलिटी शून्य हो गई और सड़क, रेल और हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई. दिल्ली के कई स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही. तमाम स्टेशनों पर यह ‘गंभीर’ श्रेणी में भी देखी गई.

पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश

बता दें पूरे उत्तर भारत में जहां कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है. तो बुधवार को जम्मू-कश्मीर में पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी/बारिश की भविष्यवाणी की है.

वही बुधवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.2, गुलमर्ग में माइनस 3.2 और पहलगाम में 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।.लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया