‘न नौकरी है न रोजगार और ये विश्व गुरु बनने की बात करते हैं’

द लीडर हिंदी : देश में चुनावी सीज़न शुरू हो गया है. प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी रैलियां और जनसभाएं शुरू कर दी हैैं. शनिवार को बिजनौर में आयोजित जनसभा में पहुंचे अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर वार किया. अखिलेश यादव ने बिजनौर के नहटौर में सपा उम्मीदवार दीपक सैनी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. एक समय में ‘समुद्र मंथन’ हुआ था और यह ‘संविधान मंथन’ का समय है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ ऐसे लोग हैं, जो संविधान की रक्षा करना चाहते हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं, जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं.अखिलेश यादव ने मौजूदा बीजेपी सरकार की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि बेरोजगारी चरम पर है.

90 प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं. न नौकरी है न रोजगार और ये विश्व गुरु बनने की बात करते हैं. आगे तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में कोई परीक्षा हो पेपर लीक होता ही है. पेपर लीक होने से परीक्षाएं निरस्त हो रही हैं.वही सपा प्रमुख ने दावा किया कि परीक्षा निरस्त होने से प्रभावित परिवार के हर संसदीय क्षेत्र में लगभग दो लाख वोट होंगे. जो बीजेपी को हराएंगे. इस दौरान अखिलेश यादव ने अपनी सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा हमारी सिक्योरिटी छीन कर दूसरों को दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/today-the-election-temperature-of-up-will-be-high-maya-will-be-seen-in-muzaffarnagar-saharanpur-akhilesh-in-moradabad-cm-dhami-will-be-seen-in-pilibhit/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…