आज यूपी का चुनावी पारा रहेगा हाई, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में माया, मुरादाबाद में अखिलेश, पीलीभीत में CM धामी आएंगे नज़र

0
16

द लीडर हिंदी : देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी चल रही है. 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा. पहले फेज में 102 सीटों पर वोटिंग होगी. ऐसे में सभी पार्टी के नेता अपनी पकड़ मजबूत करने और जनता की नब्ज टटोलने उनके बीच पहुंच रही है. जिसके लिये आज का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.बता दें उत्तर प्रदेश में आज यानी 14 अप्रैल को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती चुनावी जनसभा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव का मुरादाबाद में आज प्रचार है.वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से समर्थन मांगेंगे.

सहारनपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती
इसी के मद्देनजर (बसपा) सुप्रीमो मायावती आज सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में जनता की बीच पहुंची हैं. सहारनपुर में उनकी चुनावी जनसभा नागल क्षेत्र में आयोजित की गई है. यहां से वह मतदाताओं को साधेंगी. इसके बाद मुजफ्फरनगर में मायावती की जनसभा राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित की गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सहारनपुर और मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. रैली स्थल पर लोगों का आना शुरू हो गया है. लोग बसपा के झंडे लेकर रैली स्थल पर पहुंच रहे हैं. वहीं इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मायावती की पश्चिमी यूपी में पहली रैली है. इसे लेकर सियासतदानों की नजरें भी इस पर टिकीं हैं.मिली जानकारी के मुताबीक मायावती पहले सहारनपुर पहुंची हैं. उनका हेलीकॉप्टर हैलीपैड पर पहुंचा तो रैली में मौजूद समर्थकों ने बसपा के झंडे लहराकर उनका अभिवादन किया. सहारनपुर के नागल क्षेत्र के गांव खटौली की जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती दोपहर एक बजकर 22 मिनट पर मंच पर पहुंचीं. सबसे पहले उन्होंने मंच पर पहुंचकर बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद हाथ हिला कर जनसमूह का अभिवादन किया.

संबोधन के दौरान मायावती ने कहा बसपा अपने बलबूते चुनाव लड़ रही.हमारी पार्टी कांग्रेस, भाजपा या किसी भी विरोधी पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं है, बल्कि अकेले ही अपने बलबूते पर पूरी तैयारी से चुनाव लड़ रही है. उन्होंने टिकट बंटवारे में सर्व समाज के लोगों को भागेदारी दी है. जिन्हे जिताने के लिए पार्टी के लोग जी जान से लगे हैं. यहां भीड़ देख कर उन्हें भरोसा हो गया है कि पिछली बार की तरह ही वे पार्टी को जिताने का काम करेंगे.

मायावती ने पक्ष विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद ज्यादातर सरकारें कांग्रेस पार्टी की रही हैं. दलित आदिवासी पिछड़ा वर्ग विरोधी नीतियों के चलते इस पार्टी को केंद्र और राज्यों से बाहर होना पड़ा. यही स्थिति इनकी सहयोगी पार्टियों की बनी रही है. अब पिछले दस सालों में बीजेपी और इनके सहयेागी दल केंद्र तथा अधिकांश राज्यों में सत्ता में आए. अब बीजेपी की भी जातिवादी, पूंजिवादी नीतियों तथा इनकी कथनी और करनी में भी काफी अंतर होने से इस बार यह लगता है कि यह पार्टी भी इस बार केंद्र की सत्ता में वापस आने वाली नहीं है.

प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन सीएम धामीउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरनपुर विधानसभा के गभिया सहराई में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद पूरनपुर नगर में ही एक रिसार्ट परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि रहेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित कस्बा मझोला में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

अखिलेश यादव मुरादाबाद में करेंगे जनसभासपा मुखिया अखिलेश यादव आज मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद अखिलेश यादव यहां से बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bjp-released-its-manifesto-know-5-important-things-about-modi-guarantee/