लखनऊ में 3 दिन तक कपड़े सुखाने पर लगाई गई रोक, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

0
644

द लीडर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय कार्यक्रम राजधानी में प्रस्तावित है। वो 22 नवंबर को लखनऊ में होंगे। पुलिस मुख्यालय में 3 दिवसीय ऑल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस में पीएम मौजूद रहेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में तीसरे दिन पीएम मोदी होंगे। जबकि इसके पहले गृहमंत्री और अन्य कई बड़े वीवीआईपी भी शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक यूपी में पहली बार होने वालो डीजी कांफ्रेंस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी लखनऊ आ रहे हैं। 19 नवंबर को प्रधानमंत्री का एरोप्लेन अमौसी एयरपोर्ट पर रात करीब आठ से नौ बजे के बीच लैंड करेगा। उसके बाद प्रधानमंत्री विश्राम के लिए राजभवन पहुंचेंगे।

कपड़े नहीं सुखाने का फरमान

19 से 22 नवंबर तक कॉन्फ्रेंस चलेगी। इसमें प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत कई बड़ी शख्सियत शामिल होंगी, इसलिए पुलिस मुख्यालय के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पीएम की सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे। आस-पास के रिहायशी इलाकों पर नजर रखने के लिए अपार्टमेंट की छतों पर स्नाइपर मौजूद रहेंगे। इसी वजह से क्षेत्र की ऊंची बिल्डिंग में रहने वाले हर व्यक्ति को बालकनी में कपड़े फैलाने पर रोक लगी हुई है। क्योंकि इससे स्नाइपर का ध्यान भंग होने की आशंका है।


यह भी पढ़े –क्या चुनाव में हार के डर से सरकार ने वापस लिया कृषि कानून, जानिए विपक्षी नेताओं ने क्या कहा ?


पुलिस मुख्यालय से ठीक सामने है सरस्वती अपार्टमेंट

गोमती नगर विस्तार में पुलिस मुख्यालय के ठीक सामने सरस्वती अपार्टमेंट है। यहां के लोगों को खासतौर पर नोटिस जारी किया गया है। अब 3 दिन तक अपार्टमेंट में रहने वालों को बालकनी में कपड़े सुखाने पर पाबंदी रहेगी। यह भी कहा गया है कि कोई नया व्यक्ति अगर घर में रहने आता है तो उसकी जानकारी पुलिस को देनी होगी। छानबीन होने के बाद ही उस शख्स को रहने की इजाजत मिलेगी।

इधर से नहीं जा सकेंगे

  • अमौसी वीआइपी तिराहा मोड़ से वीआइपी गेट की ओर
  • लालबत्ती चौराहे से बंदरिया बाग चौराहे को
  • बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन की ओर
  • डीएसओ चौराहे से राजभवन की ओर
  • विजयीपुर अंडर पास से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर

इधर से जा सकेंगे 

  • तिराहे से दाहिने इंटर नेशनल, डोमेस्टिक से होकर
  • प्रेरणा केंद्र, लाल बहादुर शास्त्री तिराहे के रास्ते
  • लालबत्ती चौराहे से लालबहादुर शास्त्री तिराहे से
  • पार्क रोड अथवा सिसेंडी तिराहा, लाल बहादुर शास्त्री तिराहे से
  • कमता चौराहे से अहिमामऊ के रास्ते

यह भी पढ़े –PM मोदी ने वापस लिए तीनों कृषि कानून, लेकिन किसानों को चाहिए MSP की गारंटी-खत्म नहीं होगा आंदोलन


गोमती नगर में बनें अपार्टमेंट मे लोगों को नोटिस जारी

गोमती नगर विस्तार में पुलिस मुख्यालय के आसपास बनें हुए कुछ अपार्टमेंट में लोगों को एड्वाइज़री जारी की गई है। जिसमें वीवीआईपी सेक्योरिटी को बताया गया है। 3 दिन तक अपार्टमेंट में रहने वालों को बालकनी में कपड़े सुखाने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही ये भी कहा गया है कि यदि इन दिनों में कोई नया व्यक्ति मकान किराए पर लेने आए तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

घरों के ऊपर तैनात होंगी स्नाइपर 

पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए गोमती नगर विस्तार में ऊंची बिल्डिंगों पर स्नाइपर की दर्जनों यूनिट को कार्यक्रम के पहले दिन से ही घरों की छतों पर स्नाइपर तैनात होने हैं। जो लगातार हाई रिजोलुशन कैमरों से हर तरफ निगरानी करेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here