तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने कावड़ियों को मारी टक्कर ,जिसमे 7 लोग की मौके पर मौत और बाकी लोग घायल

THE LEADER:हाथरस में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, बताया जा रहा है यह सड़क हादसा आगरा -अलीगढ़ हाईवे पर हुआ है। हाईवे पर तेज रफ्तार में जा रहे एक ट्रक ने कांवड़ यात्रा से वापस आ रहे कांवड़ियों को टक्कर मार दी हैं ।जिससे ट्रक की चपेट में आने स मौके पर ही सात कावड़ियों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है ,जनपद के सादाबाद थाना इलाके के हाथरस-आगरा मार्ग के बढार चौराहा पर यह हादसा हुआ है। जहां पर शनिवार रात करीब 2.30 बजे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने कांवड़ियों के एक जत्थे को रौंद दिया। इस दुर्घटना में 7 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी डॉक्टर से प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है ।इस घटना के बाद एक कांवडिया ने बताया, “हम ढाबे पर खाना खा रहे थे, तब एक ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ा दिया। दुर्घटना में 7-8 लोग घायल भी हुए हैं और 7 लोगों की मौके पर मृत्यु हुई है। यह लोग ग्वालियर जा रहे थे।” इस घटना की जानकारी हाथरस में आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के द्वारा दी गयी हैं।।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.