
द लीडर। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, पार्थ चटर्जी को 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। वहीं मंत्री पार्थ चटर्जी की सबसे करीबी बताई जा रही अर्पिता चटर्जी को भी हिरासत में ले लिया गया है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि, पार्थ और अर्पिता बेहद क़रीबी हैं और इलाक़े में होने वाली एक दुर्गा पूजा आयोजन समिति की प्रमुख सदस्य हैं। वहीं मंत्री के एक और करीबी मोनालिसा पर भी ईडी शिकंजा कस सकती है।
#WATCH | Enforcement Directorate (ED) team arrests former West Bengal Education Minister, Partha Chatterjee from his residence in Kolkata. The team had been here since yesterday in connection with the SSC recruitment scam. pic.twitter.com/iGkfQNlF0X
— ANI (@ANI) July 23, 2022
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में उद्योग और वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय ई़डी ने गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक भर्ती घोटाले में शुक्रवार रातभर मंत्री पार्थ से पूछताछ की गई। फिलहाल उनके घर पर ईडी की तलाशी चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि, मंत्री पार्थ जानकारी छिपा रहे हैं। गौरतलब है कि, जब यह कथित शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ था, तब चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे। प्रवर्तन निदेशालय इस घोटाले में कथित रूप में शामिल लोगों के खिलाफ धनशोधन संबंधी पहलू की जांच कर रहा है।
यह भी पढ़ें: बंगाल में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी के घर ED की छापेमारी
इस रकम से पार्टी का कोई लेना देना नहीं- तृणमूल कांग्रेस
वहीं शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में ईडी की कार्रवाई के बीच तृणमूल कांग्रेस का बयान सामने आया है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि, इस रकम से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. लेकिन विपक्षी बीजेपी और सीपीएम ने इसे भ्रष्टाचार का नमूना करार दिया है।
अर्पिता मुखर्जी के घर ED ने मारा था छापा
मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर शुक्रवार को ED ने छापा मार था। उनके घर से 20 करोड़ के करीब कैश बरामद हुआ था। ईडी ने उनसे भी पूछताछ की। इसके बाद शनिवार की सुबह उन्हें हिरासत में ले लिया है। दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी के घर टीम पहुंची थी।
मोनालिसा के घर पर भी ई़डी छापा मार सकती है। ईडी अधिकारियों का कहना है कि, मामले में अभी और गिरफ्तारियां होना बाकी है। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि, मोनालिसा भी मंत्री पार्थ की करीबी है। टीचर भर्ती घोटाले में ईडी कार्रवाई कर रही है। पश्चिम बंगाल में ईडी की रेड अभी भी चल रही है।
चटर्जी के घर के अलावा कई जगह छापेमारी
ईडी की कई घंटों की छापेमारी में 2 हजार और 500 के नोटों का ढेर मिला। वहीं एजेंसी अब जांच में जुटी हुई है। ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के घर के अलावा और भी कई ठिकानों पर छापा मारा है। इस लिस्ट में मंत्री पार्थ चटर्जी, शिक्षा मंत्री माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली जैसे लोगों के नाम शामिल हैं। इन सभी का नाम बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले में आ चुका है।
जानिए क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला?
प्रवर्तन निदेशालय की पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री के खिलाफ हो रही ये पूरी कार्रवाई टीचर भर्ती घोटाले से जुड़ी है. बताया जा रहा है कि, ये भर्ती प्रक्रिया साल 2016 में शुरू हुई थी. जिसमें आरोप लगा है कि, फर्जी तरीके से भर्ती कराने के लिए ओएमआर शीट में हेराफेरी की गई। इसमें लाखों रुपए घूस लेकर फेल उम्मीदवारों को पास कराया गया है।
जानिए पार्थ चटर्जी के बारे में?
पार्थ चटर्जी का जन्म कोलकाता में 6 अक्टूबर 1952 को हुआ था। उन्होंने एमबीए की डिग्री ली है। 70 साल के चटर्जी एंड्र्यू युले कंपनी में बतौर एचआर प्रोफेशनल काम कर चुके हैं। उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत 2001 में तब हुई, जब वो बेहला पश्चिम से पहली बार विधायक चुने गए। इसके बाद 2006 में भी दोबारा एमएलए बने। फिलहाल पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में पार्थ चटर्जी कॉमर्स एंड इंडस्ट्री विभाग के मंत्री हैं। इससे पहले पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे। साथ ही वो अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बंगाल के महासचिव भी हैं।
मंत्री पार्थ की सबसे करीबी अर्पिता मुखर्जी कौन हैं ?
ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की सबसे करीबी माने जाने वाली अर्पिता मुखर्जी बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस रह चुकी हैं। बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत के साथ कुछ फिल्मों में साइड रोल करने के अलावा अर्पिता ने उड़िया, तमिल फिल्मों में भी काम किया है। कोलकाता की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा समिति जिससे पार्थ चटर्जी से जुड़े हैं, अर्पिता मुखर्जी उस पूजा पंडाल का हिस्सा और प्रमुख चेहरा रह चुकी हैं। अर्पिता चटर्जी और पार्थ चटर्जी के साथ कई तस्वीरों में नजर आई हैं।
कौन हैं मोनालिसा दास?
शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में अर्पिता मुखर्जी के बाद अब पार्थ की एक और करीबी मोनालिसा दास का नाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, मोनालिसा को भी पार्थ चटर्जी की करीबी के रूप में जाना जाता है। ईडी ने मोनालिसा के नाम पर कम से कम 10 फ्लैटों का पता लगाया है। उन्होंने साल 2014 में आसनसोल में काजी नजरूल विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया था और वर्तमान में उसी विश्वविद्यालय में बंगाली विभाग की प्रमुख हैं।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि, मोनालिसा की प्रोफेसर के तौर पर नियुक्ति को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। उन्हें कथित तौर पर प्रभाव के माध्यम से नौकरी मिलने का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, उनकी नियुक्ति के पीछे पार्थ चटर्जी की विशेष भूमिका थी। मोनालिसा दास को शिक्षिका बताया जा रहा है और इनका घर शांतिनिकेतन में है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि पार्थ चटर्जी के साथ उनके रिश्ते अब कैसे हैं। फिलहाल अब जल्द ही ईडी मोनालिसा दास से पूछताछ कर सकती है।
यह भी पढ़ें: सिराज के आख़िरी ओवर की आख़िरी गेंद शानदार यार्कर और भारत ने छीन ली वेस्टइंडीज़ से जीत