सिराज के आख़िरी ओवर की आख़िरी गेंद शानदार यार्कर और भारत ने छीन ली वेस्टइंडीज़ से जीत

0
316

द लीडर। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमरा ने शानदार गेंदबाज़ी करके चर्चा बटोरी तो अब हैदराबादी पेसर मुहम्मद सिराज सुर्खियों में हैं. उन्होंने टी-20 और वनडे में रन लुटाने के ख़राब ट्रैक रिकॉर्ड को दरकिनार करते हुए मैच के आख़िरी ओवर की आख़िरी गेंद शानदार यार्कर फेंकी. ऐसी गेंद जिसके लिए पाक गेंदबाज़ वसीम अकरम और वक़ार युनूस को याद किया जाता है. सिराज के इस शानदार यार्कर ने वेस्टइंडीज़ पर भारत को यादगार जीत दिला दी. तब जबकि हार लगभग तय मानी जा रही थी. क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर दर्शक वेस्टइंडीज़ की जीत का जश्न मनाने को बेताब दिख रहे थे. सिराज की एक गेंद 100 ओवर के खेल पर भारी साबित हुई.


यह भी पढ़ें: चंद घंटों की बारिश में ही धंस गई बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सड़क : विपक्ष ने बोला हमला, गुणवत्ता पर उठाए सवाल ?

 

ख़ैर, क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है. आख़िरी गेंद पर क्या होगा, यह पहले से नहीं कहा जा सकता. छक्के मारकर मैच जीते गए हैं और विकेट लेकर बॉलर पासा भी पलटते रहे हैं. जावेद मियां दाद का वो छक्का अब भी याद आ जाता है, जो उन्होंने चेतन शर्मा की गेंद पर मारा था और पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलेशिया कप जिता दिया था. इस गेंद पर पाक को जीत के लिए चार रन चाहिए थे और उसने छह रन बनाकर भारतीय खेमे को निराशा से भर दिया था. यही परिस्थितियां एक बार फिर टीम इंडिया के सामने 36 साल बाद बनीं. वेस्टइंडीज़ दौरे पर पहले वनडे के दौरान. आख़िरी गेंद पर वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और गेंद उन मुहम्मद सिराज के हाथ में थी, जो जावेद मियां दाद के चेतन चौहान की आख़िरी गेंद पर इतिहास रचने के आठ साल बाद पैदा हुए. चेतन चौहान की वो गेंद हवा में ही सीमा रेखा के पार जाकर गिरी थी लेकिन सिराज की यह गेंद विकेट कीपर सैमसन के गिलब्स में पहुंच गई और भारतीय खेमा खुशी से उछल पड़ा.

भारत यह यादगार मुक़ाबला तीन रन से जीत गया और सिराज को साथी खिलाड़ी गोद में उठाकर जीत का जश्न मनाने लगे. मैच के इन आख़िरी लम्हों ने खर्चीले सिराज की नई तस्वीर गढ़ दी. मैच जिताऊ गेंदबाज़ का तमग़ा उनसे जुड़ गया. शानदार यार्कर के लिए वेस्टइंडीज़ के मीडिया ने भी उनकी प्रशंसा की है. सिराज का यह आख़िरी ओवर इस तरह से रहा-पहली गेंद 0, दूसरी 1, तीसरी 4, चौथी 2, पांचवी W और छठी गेंद पर एक रन आया. वेस्टइंडीज़ को 15 रन चाहिए थे, 11 ही बन सके.

इससे पहले भारत ने कप्तान शिखर धवन (97) व शुभमन गिल (64) की शानदार शुरूआत और बाद में श्रेयस अय्यर अर्द्धशतकीय पारी (54) की बदौलत टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गवांकर 308 रन बनाए. कैरेबियाई टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 305 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से मुहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए. मैन ऑफ दि मैच शतक से चूकने वाले कप्तान शिखर धवन को मिला. भारतीय टीम अब दूसरा वनडे जीतकर तीन मैचों की सीरिज़ पर कब्जा करना चाहेगी.


यह भी पढ़ें:  OP राजभर को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, राष्ट्रपति चुनाव में BJP को सपोर्ट करने का मिल रहा इनाम