द लीडर। कोरोना दिन-ब-दिन अब और भी जानलेवा होता जा रहा है. हर तरफ कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. जिस हिसाब से देश में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ रहे है. उससे ऐसा लगता है कि, अब जल्द ही तीसरी लहर भारत में दस्तक देने वाली है. वहीं हर तरफ देश दुनिया एक बार फिर कठिन परिस्थितियों का सामना करने को मजबूर होगी. बता दें कि, भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक कोरोना का यह नया वेरिएंट देश के 21 राज्यों तक जा पहुंचा है. पिछले 24 घंटे के अंदर ओमिक्रोन के 128 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है. हालांकि, ओमिक्रोन के 241 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसके सबसे ज्यादा मामले आए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है.
781 Omicron cases in India so far. 9,195 new COVID19 cases reported in the last 24 hours, active caseload at 77,002 pic.twitter.com/T856yGqZ0k
— ANI (@ANI) December 29, 2021
देश में 24 घंटे में मिले 9 हजार से ज्यादा मामले
ओमिक्रोन के चलते देश में कोरोना के केसों में इजाफा हो रहा है. कोरोना से इस समय रिकवरी दर 98.40 फीसदी है. यह मार्च 2020 के बाद से उच्चतम दर है. इधर, ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना के मामले अब बढ़ते जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 9 हजार 195 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 7 हजार 347 ठीक हुए हैं. इसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 51 हजार 292 हो गई है. कोरोना संक्रमण के पिछले 86 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर (0.79%) 2% से कम रही. पिछले 45 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (0.68%) 1% से कम देख गई. अब तक कुल 67.52 करोड़ अब तक टेस्ट किए गए हैं. कोरोना के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 143.15 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में कोरोना के सक्रिय मामले इस वक्त 77,002 है. सक्रिय मामले कुल मामलों से 1% से भी कम हैं. वर्तमान में यह 0.22% है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
यह भी पढ़ें: जिस सभ्यता ने सेक्स को आम कर दिया, वो खत्म होती गई-सारा खान को ये आर्टिकल पढ़ना चाहिए
दिल्ली में तेजी से बढ़ रही ओमिक्रोन की रफ्तार
दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 238 हो गए हैं तो वहीं महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73 और केरल में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 65 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर तमाम सरकारें सतर्क हो गई हैं. कई जगह नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. लेकिन दिल्ली में कल से कई ऐसी पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं जिसे आप मिनी लॉकडाउन या फिर सेमी लॉकडाउन कह सकते हैं. दिल्ली में एक बार फिर सेमी लॉकडाउन जैसे हालात दिखने लगे हैं. राजधानी में येलो अलर्ट जारी होने के साथ कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं.
राजधानी दिल्ली में क्या खुला रहेगा और क्या बंद ?
-
दिल्ली में अब अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, जिम, स्पा बंद रहेंगे लेकिन सैलून खुले रहेंगे.
-
दुकानें और मॉल सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगे. ऑड-ईवन की तर्ज पर दुकानें और मॉल खुलेंगे.
-
मेट्रो और बसें 50% क्षमता पर चलेंगी. मेट्रो और बसों में खड़े रहने की अनुमति नहीं.
-
ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी में सिर्फ 2 यात्री सफर करेंगे.
-
रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं. सुबह 8 से रात को 10 बजे तक खुलेंगे रेस्टोरेंट.
-
प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे
-
शादियों में सिर्फ 20 लोगों को ही इजाजत
-
धार्मिक स्थल में श्रद्धालुओं की एंट्री बैन रहेगी
इसके अलावा, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. दिल्ली में आज DDMA यानी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मीटिंग बुलाई गई है जिसमें कोरोना के साथ-साथ ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों से खराब होते हालात पर चर्चा होगी. ये बैठक उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में होगी जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आपकी सरकार पहले से दस गुना तैयार है कोरोना से लड़ने के लिए…मास्क जरूर पहनें.’ उधर, मुंबई में भी ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के साथ-साथ कोरोना पर काबू पाने के लिए BMC पहले ही कई पाबंदियां लगा चुकी है.
यूपी में 31 मार्च तक लागू कोरोना अधिनियम
सीएम योगी के प्रयासों से जहां यूपी में कोरोना नियंत्रण में आ गया था वहीं अब एक बार फिर यहां केस बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में 80 नए मरीज मिले हैं. गौरतलब है कि, इतनी बड़ी संख्या में करीब छह माह बाद मरीज मिले हैं. वहीं 11 लोग कोविड को मात देने में कामयाब रहे हैं. इसी के साथ प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 392 हो गया है. बता दे कि बीते 24 घंटे में की गई 19,3896 सैंपल की जांच में 80 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही कोरोना महामारी अधिनियम अब 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगा. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 (ग्यारहवां संशोधन) विनियमावली 2021 को अधिसूचित किया गया है. इसकी जो समयावधि 31 दिसंबर को खत्म हो रही थी, उसे अब 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
जिलों में तैयारियों का लेंगे जायजा अधिकारी
यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. 30 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी जिलों में तैयारियों की जानकारी लेंगे. फिर इन तैयारियों को तीन व चार जनवरी 2022 को फिर से माकड्रिल की जाएगी. कोरोना की संभावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए इंतजाम कितने पुख्ता हैं, इसकी थाह लेकर कमियों को दूर किया जाएगा. पहले 16 व 17 दिसंबर को माकड्रिल की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: पीयूष जैन के घर से 200 करोड़ बरामदगी पर अखिलेश यादव का चैलेंज-व्यापारी की फोन कॉल्स डिटेल कराए सरकार
…यूपी में चुनावी रैलियों पर अब तक रोक नहीं ?
कोरोना के कहर के बीच आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की वजह से इन राज्यों में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश का चुनावी पारा भी गरमाया हुआ है. यहां भी बिना कोरोना से डरे बड़ी-बड़ी राजनीतिक रैलियां, जनसभाएं और चुनावी प्रचार हो रहा है. बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा 27 दिसंबर को जारी किए गए आदेश में प्रदेश को कोविड प्रभावित राज्य घोषित किया गया है. वहीं ये आदेश 31 मार्च 2022 तक या अगले आदेश जारी किए जाने तक प्रभावी भी रहेगा लेकिन नेताओं पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है.
27 दिसंबर को जारी किए गए उद्घोषणा में उत्तर प्रदेश को कोविड प्रभावित राज्य घोषित किया गया है। ये उद्घोषणा 31 मार्च 2022 तक या अगले आदेश जारी किए जाने तक प्रभावी रहेगी: उत्तर प्रदेश सरकार pic.twitter.com/PkSvXHUQQA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2021
फिलहाल, द लीडर हिंदी की अपील है कि, ओमिक्रोन से घबराने की जरूरत नहीं बस ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत हैं. इसके साथ ही जागरूक रहने की भी आवश्यकता है. कोरोना से पहले के जैसे हालात न हो इसके लिए अभी से कोरोना नियमों का पालन करें, और सुरक्षित रहें.